मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं उसने आवाज बदलकर अपने ही पिता को फिरौती के लिए फोन कर दिया. हालांकि पुलिस ने जांच में घटना का खुलासा कर दिया और युवक को ग्वालियर के एक होटल से पकड़ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिरमोर के निवासी अनोद सिंह तोमर बीएसएफ में कार्यरत हैं. फिलहाल वह बिहार के किशनगंज में पदस्थ हैं. पुलिस के अनुसार, अनोद सिंह के छोटे बेटे प्रिन्स ने मोबाइल पर YoYo App पर ग्रीडी बीयर नामक गेम खेलने में पिता के खाते से 5 लाख रुपये खर्च कर दिये. अब अनोद सिंह छुट्टियों पर अपने घर आए तो इससे प्रिंस घबरा गया. पिता के खाते में पैसे वापस जमा करने के लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. 


आवाज बदलकर मांगी पिता से फिरौती
दरअसल प्रिंस फिरौती की रकम वसूलकर उसे अपने पिता के खाते में जमा करना चाहता था. इसके लिए प्रिंस ने आवाज बदलकर खुद ही अपने पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांग ली.


वाह! पांडे जीः 1 लाख 85 हजार पौधे लगाए; गरीब बच्चियों का ब्याह रचवाए, अपने थाने को भी कर देते हैं ग्रीन


ऐसे बनायी योजना
युवक 3 दिन पहले अंबाह बाजार से गांव के मंदिर पर आकर अपनी बाइक छोड़कर गायब हो गया. प्रिंस के घर वापस ना लौटने पर पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मुस्तैदी बरतते हुए अगले चौबीस घंटों में ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने युवक को ग्वालियर के होटल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.


बड़ा बेटा भी हुआ था गायब
इस मामले की खास बात ये है कि अनोद सिंह का बड़ा बेटा भी गायब हो गया था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को बड़े बेटे का भी सुराग लग गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि वह फिलहाल पुणे में है.


पानी में कैसे तैरे राम नाम के पत्थर, मन की गति से कैसे उड़ा पुष्पक विमान? इस यूनिवर्सिटी के छात्र ढूंढेंगे जवाब


WATCH LIVE TV