पर्यावरण प्रेमी सब-इंस्पेक्टर शत्रुघ्न पांडेय 40 साल की नौकरी में 1 लाख 85 हजार पौधे लगा चुके हैं. वह गरीबों की मदद के लिए भी पूरे शहर में चर्चित हैं.
Trending Photos
देवेन्द्र मिश्रा/धमतरीः आम इंसान के जीवन में वैसे तो नौकरी की अलग ही जिम्मेदारी रहती है, लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में ये जिम्मेदारी और भी ज्यादा रहती है. ऐसे में ड्यूटी से अलग परिवार के लिए समय निकालना और फिर कहीं बाकी कामों का नंबर आ पाता हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में धमतरी SI (सब इंस्पेक्टर) ने अपने 40 साल के करियर में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो एक मिसाल बन गया. आज सभी उनके काम की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- बाबा का ढाबाः गुमटी से रेस्तरां तक पहुंचे कांता प्रसाद, CCTV कैमरे लगा ठाठ से संभाल रहे कैश काउंटर
शहर के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न पांडेय, जिन्हें लोग पांडेय जी के नाम से बुलाते हैं. उन्होंने इतने सालों की अपनी नौकरी में करीब एक लाख 85 हजार पौधों को उगाकर उन्हें पेड़ बनाया है. इसके अलावा दर्जनों प्याऊ खोले, कई गरीब बच्चों की शिक्षा और शादी का खर्च तक उठाया है.
आरक्षक से शुरू किया सफर
शत्रुघ्न पांडेय आज से 40 साल पहले पुलिस में बतौर आरक्षक भर्ती हुए थें, आज उनके कंधों पर दो सितारे चमक रहे हैं. चार दशक के इस सफर में वह आरक्षक से उप निरिक्षक और शत्रुघ्न पांडेय से पांडेय जी हो गए. जिसकी वजह, उनके द्वारा लगाए गए पेड़ और समाज की भलाई के लिए किए गए काम हैं.
यह भी पढ़ेंः-MP में सर्दी का मौसम दिखाने लगा अपने कड़क तेवर, Photos में देखें कैसे जम गई ओस
जिस थाने में जाते उस जगह को करते हरा-भरा
पांडेय जी ने अब तक 1 लाख 85 हजार पौधों को सिर्फ बोया ही नहीं है, उनकी सिंचाई, पानी, खाद और सभी तरह की व्यवस्थाओं का ध्यान रख उन सभी को पेड़ की शक्ल भी दी है. इतने सालों में उन्होंने धमतरी के लगभग सभी थानों में अपनी ड्यूटी निभाई और उन सभी को हरा-भरा कर आबाद किया है.
गरीब बच्चियों की शादी करवाई
उन्होंने दर्जनों प्याऊ खोले हैं, जो गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की गरीब बच्चियों की पढ़ाई और शादी तक के खर्च का इंतजाम कर चुके हैं.
यातायात पुलिस में हैं पदस्थ
फिलहाल पांडेय जी धमतरी यातायात पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. ईमानदारी और लगन से काम करने वाले पांडेय जी को जब भी कोई मजबूर शख्स दिखाई देता है तो वह उसकी हर संभव मदद करते हैं. उनके काम का यही जज्बा पुलिस विभाग की छवि को निखार रहा है.
एसपी धमतरी भी करते हैं पांडेय जी की तारीफ
एसपी धमतरी बीपी राजभानू का कहना है कि जनता और प्रकृति की सेवा करते-करते अब उनके रिटायर होने का समय आ गया है. लेकिन उनके इस योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहन नहीं मिल पाया है. सरकार उनकी इस उपलब्धि को पहचानेगी या नहीं ये तो पता नहीं, लेकिन प्रकृति और समाज को पल्लवित कैसे किया जाता है, ये जरूर शत्रुघ्न पांडेय से सीखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः
स्वरोजगार बैंक लोन पर लगी रोक, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया किसान और युवा विरोधी
दोना पत्तल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं 14 दमकल
बाइक पर आए बदमाशों ने बीच सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर को दागी गोलियां, देखिए मर्डर का LIVE VIDEO
WATCH LIVE TV