सिंधिया के गढ़ में प्रचार के `पायलट` होंगे सचिन, राहुल-प्रियंका, सिद्धू होंगे कांग्रेस के स्टार कैंपेनर
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव में जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. जिताऊ उम्मीदवारों के साथ-साथ स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव में जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. जिताऊ उम्मीदवारों के साथ-साथ स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं. जहां पहले बीजेपी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, वहीं आज कांग्रेस ने भी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया. हैरानी की बात ये है कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एमपी से इकलौते सांसद नकुलनाथ का नाम नहीं है.
कांग्रेस ने 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, कमल नाथ, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं. वहीं दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कांग्रेस ने प्रचार की कमान सौंपी है. जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.
सिंधिया के गढ़ में सेंधमारी के लिए सचिन को कमान
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य के गढ़ ग्वालियर-चंबल में चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने सचिन पायलट की लैंडिंग कराई है. दरअसल राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसमें से 16 सीटें ऐसी जो सिंधिया के गढ़ यानी ग्वालियर और चंबल प्रभाग से आती हैं. इन 16 सीटों में से 9 सीटें तो गुर्जर बाहुल हैं तो ऐसे में सिंधिया को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पायलट को लाई है.
ये भी पढ़ें: ना मोदी ना शाह..!! BJP स्टार प्रचारकों में Top-5 से गायब 'महाराज', हिन्दुत्व की झंडाबरदार साध्वी भी लिस्ट से साफ...
लिस्ट से नकुलनाथ और सोनिया का नाम गायब
कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें प्रचारकों के तौर पर सोनिया गांधी और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद सवाल उठते हैं कि आखिर कांग्रेस अध्यक्ष खुद प्रचार की कमान क्यों नहीं संभाल रही हैं. युवा चेहरे के तौर पर कांग्रेस नकुल नाथ को क्यों नहीं उतार रही है. इस सवाल का जवाब अब तक कांग्रेस की ओर से नहीं दिया गया है.
बीजेपी ने कांग्रेस की सूची पर कसा तंज
वहीं कांग्रेस की सूची पर बीजेपी ने तंज कसा है.बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के इकलौते लोकसभा सांसद नकुल नाथ जी गायब हैं जो स्वयं यह कहते थे कि उपचुनाव में वे युवाओं के बीच में प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे और बाकी पूर्व मंत्री गण उनके सहयोगी होंगे.
बीजेपी ने सिंधिया को दी 10वें नंबर पर जगह
आपको बता दें कि कांग्रेस से पहले बीजेपी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. बीजेपी की ओर से जारी की गई उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 30 बीजेपी के कद्दावर नेताओं के नाम हैं. इसमें पहला नाम बीजेपी प्रदेश विष्णु दत्त शर्मा का नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर शिवराज सिंह चौहान हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुष्यंत कुमार गौतम का नाम है. विनय सहस्त्रबुद्धे का नाम चौथे नंबर हैं, जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम है. इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को दसवें स्थान पर रखा गया है.
पीएम मोदी या शाह का नाम नहीं
बीजेपी की लिस्ट में एक और चौंकाने वाली बात है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम नहीं है. यानी यह तय माना जा रहा है कि नाक का सवाल बना यह उपचुनाव बीजेपी बिना पीएम के फेस से ही लड़ना चाह रही है.
WATCH LIVE TV: