भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार लगभग 71 दिन बाद गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह 11 बजे राजभवन में कुल 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. लालजी टंडन की अनुपस्थिति में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

71 दिन बाद होने जा रहा शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्‍तार, इन नामों पर लगी मुहर


शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से भोपाल पहुंचे. शिवराज कैबिनेट में ज्योतिरादित्य समर्थक 9 नेताओं को स्थान मिला. वहीं तीन नेता जो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए थे उन्हें भी मंत्री पद से नवाजा गया. भाजपा के 16 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे साफ है कि शिवराज कैबिनेट में सिंधिया का कद बढ़ गया है.


CM हाउस पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर, शपथ से पहले ही ग्वालियर में लगा बधाई वाला पोस्टर


शिवराज के कैबिनेट विस्तार में सिंधिया समर्थकों को शामिल होते देखकर यह साफ पता चल रहा है कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी सभी मांगों को तवज्जो दी है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा हाईकमान को जितने नाम सुझाए थे, उन सभी नामों को शिवराज कैबिनेट में स्थान दिया गया है. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक जो मंत्री बने


1. राजवर्धन सिंह
2. प्रदुम्न सिंह तोमर
3. इमरती देवी
4. महेंद्र सिसोदिया
5. गिरिराज दंडोतिया
6. सुरेश धाकड़
7. ओपी एस भदौरिया
8. प्रभुराम चौधरी
9. ब्रिजेंद्र सिंह यादव


कांग्रेस से भाजपा में आए नेता जो मंत्री बने


1. बिसाहू लाल सिंह
2. एंदल सिंह कंसाना
3. हरदीप सिंह डंग


WATCH LIVE TV