पुलिस के सामने छत से क्यों कूदी लड़की? अखिलेश का योगी पर 'डंका' तंज, क्या हुआ था उस दिन
Advertisement
trendingNow12519061

पुलिस के सामने छत से क्यों कूदी लड़की? अखिलेश का योगी पर 'डंका' तंज, क्या हुआ था उस दिन

Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) की रहने वाली दो लड़कियां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें से एक लड़की अचानक पुलिस के सामने ही छत से कूद जाती है. वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है और कहा है कि उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है.

पुलिस के सामने छत से क्यों कूदी लड़की? अखिलेश का योगी पर 'डंका' तंज, क्या हुआ था उस दिन

Girl Jumping from Roof Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) की रहने वाली दो लड़कियां अचानक छत पर चढ़ गईं और इनमें से एक लड़की पुलिसवालों को छत से कूद जाने धमकी देने लगी. वहीं, दूसरी लड़की इन सबका वीडियो बना रही थी. इस बीच पुलिस लगातार लड़कियों को नीचे उतरने की अपील कर रही है, लेकिन लड़की कह रही है कि वो जान देने को तैयार है. फिर अचानक लड़की ने वो कदम उठा लिया, जिसकी वो धमकी दे रही थी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर लड़की ने ऐसा कदम क्यों उठाया और पूरा मामला क्या है.

आखिर क्यों छत से कूद गई लड़की?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां छत पर खड़ी नजर आ रही हैं और ये अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रही थी. वीडियो में दिख रही एक लड़की पुलिसवालों को छत से कूद जाने की धमकी दे रही है. वहीं, दूसरी लड़की इसका वीडियो बना रही है. इस दौरान पुलिस लगातार कह रही है कि नीचे उतर जाओ, लेकिन वो कह रही है कि जान देने के लिए तैयार है. पुलिस लड़की से बार-बार कह रही है कि बात कर लो, लेकिन ऐसा लगता है कि ये लड़की किसी की भी सुनने को तैयार नहीं. तभी अचानक से इस लड़की ने वो कदम उठा लिया, जिसकी वो धमकी दे रही थी. एक झटके में उसने छत से नीचे जमीन पर छलांग लगा दी.

क्या है पूरा मामला और क्यों छत से कूद गई लड़की?

वायरल वीडियो यूपी के गोंडा के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा गांव का है. आरोप है कि इन दोनों लड़कियों के परिवार ने सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है. ये पूरी घटना 13 नवंबर की बताई जा रही है. जब डीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. आरोप है कि इन दोनों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो एकता सिंह नाम की लड़की ने महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया और फिर पुलिस को चेतावनी देकर छत से कूद गई.

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर 'डंका' तंज

लड़की के छत से कूदने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लड़कियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के 'चुनावी-प्रचार' से फुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें. जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं.'

गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा लड़की का इलाज

पुलिस को चेतावनी देकर एकता सिंह छत से कूद गई और जान देने का प्रयास किया. इससे अफरातफरी मच गई. छत से कूदने के बाद चोटिल युवती एकता सिंह को सीएचसी परसपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए थे. वहीं, अब लेखपाल की तहरीर पर दोनों सगी बहनों एकता सिंह और साधना सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ा, फिर छत से कूद गई

राजस्व टीम लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटियां एकता और साधना सिंह ने परिक्रमा मार्ग से ट्रॉली हटाने पर विरोध शुरू कर दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. महिला कॉन्स्टेबल मंगला सिंह यादव समेत कर्मियों ने विरोध जताया तो महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद ट्रॉली हटाने के विरोध की चेतावनी देकर पुलिस के सामने ही छत से कूद गई. इस दौरान स्थानीय स्तर पर अफरातफरी मच गई है.

Trending news