Zaheer Khan Fan Girl Video: क्रिकेट स्टेडियम पर खेल के अलावा कुछ ऐसे अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं जो लंबे समय तक याद रह जाती हैं. कभी कोई फैन स्टेडियम में सोता हुआ नजर आता है तो कोई अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंच जाता है.
Trending Photos
Zaheer Khan Fan Girl Video: क्रिकेट स्टेडियम पर खेल के अलावा कुछ ऐसे अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं जो लंबे समय तक याद रह जाती हैं. कभी कोई फैन स्टेडियम में सोता हुआ नजर आता है तो कोई अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंच जाता है. ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान देखा गया था. उस वाकये का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर उसे शेयर कर रहे हैं.
2005 की रोचक घटना
दरअसल, 2005 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. बेंगलुरु में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था. उस मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे क्रिकेट फैन आज भी याद करके खुश हो जाते हैं. भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने 15 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके करियर में कई यादगार पल रहे हैं और उनमें से यह खास है.
जहीर को लाइव मैच में किया था प्रपोज
यह पल तब का है जब जहीर को एक फैन ने लाइव क्रिकेट मैच के दौरान प्रपोज किया था. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फैन ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देख रहे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो मैच कुछ देर के लिए रुक गया था. उस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर राहुल द्रविड़ के साथ विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग थे.
ये भी पढ़ें: द ग्रेट पाकिस्तान क्रिकेट ड्रामा...पल में बदल जा रहे कोच, 5 साल में ये दिग्गज आए और गए
जहीर के लिए लिखा- आई लव यू
लड़की ने एक प्लेकार्ड लेकर जहीर खान को 'आई लव यू' का मैसेज दिया. कैमरे ने लड़की और जहीर पर फोकस किया, जो अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठकर इस मजेदार पल का आनंद ले रहे थे. इस प्यारे पल में लड़की को शरमाते हुए देखा जा सकता है. उसने अपने क्रश जहीर को फ्लाइंग किस भेजा.इसके बाद जो हुआ उस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. जहीर ने भी लड़की को फ्लाइंग किस भेजकर सभी को हैरान कर दिया और स्टेडियम में चीयरिंग हो गई.
The love story of a female cricket fan and Zaheer Khan.
— Rakesh Prajapati(@RK_Prajapati90) November 17, 2024
मुस्कुरा रहे थे द्रविड़ और सहवाग
यह वीडियो जहीर खान के करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है. रवि शास्त्री की कमेंट्री इस पल को और भी खास बनाती है. सहवाग और द्रविड़ भी साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भरोसा नहीं हुआ कि लाइव मैच में भी ऐसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली या कोई और...कौन होगा RCB का कप्तान? मेगा ऑक्शन में निशाने पर ये 5 खिलाड़ी
मैच में क्या हुआ था?
पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 168 रन से हरा दिया था. उसने पहली पारी में 570 और दूसरी पारी में 261/2 का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम पहली पारी में 449 और दूसरी पारी में 214 रन ही बना सकी थी. मैच की पहली पारी में यूनिस खान ने 267 और इंजमाम उल हक ने 184 रन बनाए थे. वहीं, भारत के लिए पहली पारी में वीरेंद्र सहवाग ने 201 रन ठोके थे.