भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कॉलेज के फाइनल ईयर एग्ज़ाम के लिए ओपन बुक प्रणाली का उपाय निकाल लिया है. इस साल प्रदेश भर में 5 लाख 71 हज़ार स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी से इन परीर्थियों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजा जाएगा, जिसके जवाब उत्तर पुस्तिका में घर पर बैठकर ही दिये जाएंगे. ओपन बुक प्रणाली से दिए गए एग्ज़ाम का 50 फीसदी और गत वर्षों के प्राप्तांकों के 50 फीसदी आकलन करके रिजल्ट तैयार किया जाएगा. ये एग्ज़ाम सितंबर होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने ग्रेजुएशन के फर्स्ट और सेकेंड ईयर समेत पीजी के थर्ड सेमेस्टर तक के लिए जनरल प्रमोशन के आदेश जारी किए थे. लेकिन फाइनल ईयर के लिए उच्च स्तर पर काफी चर्चा चल रही थी. माना गया है कि फाइनल ईयर में भी जनरल प्रमोशन की वजह से शिक्षा जगत में छात्र की डिग्री पर सवाल उठाये जा सकते थे. ऐसे में यूजीसी ने भी निर्देश जारी कर फाइनल ईयर के लिए जनरल प्रमोशन की बजाय ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम की एडवाइज़री जारी की थी. प्रदेश की शिवराज सरकार ने काफी मंथन करने के बाद ये फैसला लिया है. 


MP Board 12th Result आर्ट में रीवा की खुशी सिंह मारी बाजी, नरसिंहपुर की मधुलता सेकेंड टॉपर


ऐसे होगा ओपन बुक सिस्टम से एग्ज़ाम 
परीक्षार्थियों को उनके लॉग इन आईडी और तय वेब साइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. परीक्षार्थी को अपने घर पर ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिखने की सुविधा दी जाएगी. ये उत्तर पुस्तिका घर के करीब ही बनाये गए किसी स्कूल में जमा करके पावती हासिल करनी होगी. इन स्कूलों को संग्रहण केंद्र कहा जाएगा. इसके अलावा ई-मेल और डाक के ज़रिये उत्तर पुस्तिका भेजने की सुविधा भी रहेगी. परीक्षार्थी किसी भी एक विकल्प का इस्तेमाल कर सकता है. 


रिजल्ट के निर्धारण की प्रक्रिया भी तय 
परिक्षार्थियों के रिजल्ट तैयार करने का सिस्टम भी तैयार किया गया है. ओपन बुक प्रणाली के जरिये प्राप्त अंकों का 50 फीसदी वेटेज होगा, बाकी 50 फीसदी गत वर्षों के प्राप्तांक से तय होगा. 


MP Board 12th Result: कॉमर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने किया टॉप, जानिए टॉप-10 लिस्ट


बाकी परीक्षार्थियों के लिए ये हैं नियम
ग्रेजुएशन फर्स्ट और  सेकेंड ईयर और पीजी सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इनके लिए गत वर्षों के परीक्षा परिणाम और वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. फिलहाल लॉकडाउन के आदेश के तहत एमपी के कॉलेज नहीं खुल पाये हैं. इसलिए प्रवेश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है. 


क्या होता है ओपन बुक एग्ज़ाम सिस्टम?
ओपन-बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थियों को सवालों के जवाब देते समय अपने नोट्स, पाठ्य पुस्तकों और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की अनुमति होती है. छात्र अपने घरों में बैठकर वेब पोर्टल से अपने-अपने पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे और सवालों के जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखकर जमा करेंगे.


Mp Board 12th Result 2020: साइंस में प्रिया और रिंकू ने 495-495 अंकों के साथ किया टॉप


सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स को लिखा है पत्र
सीएम शिवराज ने इस मामले में पत्र जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा का फैसला लिया जा रहा है. सीएम ने लिखा है कि उन्हें छात्रों के भविष्य की चिंता है इसलिए ये प्रक्रिया अपनायी जा रही है. सीएम ने कहा है कि यदि कोई ये परीक्षा नहीं भी दे पाता है तो उसके लिए दोबारा परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा.