MP Board 12th Result आर्ट में रीवा की खुशी सिंह मारी बाजी, नरसिंहपुर की मधुलता सेकेंड टॉपर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh718847

MP Board 12th Result आर्ट में रीवा की खुशी सिंह मारी बाजी, नरसिंहपुर की मधुलता सेकेंड टॉपर

मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई. 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.

 

MP Board 12th Result आर्ट में रीवा की खुशी सिंह मारी बाजी, नरसिंहपुर की मधुलता सेकेंड टॉपर
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें आर्ट्स में रीवा की खुशी सिंह ने 486 नंबर के साथ टॉप किया. उन्होंने 97.2% अंक पाए. जबकि नरसिंहपुर की मधुलता सिलावट दूसरे स्थान पर आई हैं, वहीं नीमच की निकिता पाटीदार तीसरे स्थान पर हैं. 
 
आपको बता दें कि मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई. 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.
 
 
कला (Arts) विषय के टॉपर्स की सूची
नाम जिला  अंक स्थान
खुशी सिंह रीवा 486 पहला
मधुलता सिलावट नरसिंहपुर 479 दूसरा
निकिता पाटीदार नीमच 476 तीसरा
रियांशी शाक्यवार राजगढ़ 474 चौथा
निराली शर्मा दतिया 473 पांचवां

 

 

Trending news