MP Board 12th Result: कॉमर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने किया टॉप, जानिए टॉप-10 लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh718762

MP Board 12th Result: कॉमर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने किया टॉप, जानिए टॉप-10 लिस्ट

विज्ञान-गणित वर्ग से मंदसौर की प्रिया और रिंकू के 495-495 अंक आए. दोनों ने संयुक्त रूप से टॉप किया. वहीं कॉमर्स से नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें आर्ट्स में रीवा की खुशी सिंह ने 486 नंबर के साथ टॉप किया. खुशी को 97.2% अंक मिले. जबकि विज्ञान-गणित वर्ग से मंदसौर की प्रिया और रिंकू के 495-495 अंक आए. दोनों ने संयुक्त रूप से टॉप किया. वहीं कॉमर्स से नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.
 
आपको बात दें कि इस बार 68.81% रेगुलर और 28.70% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 72.37% था. इस बार 3.56% कम स्टूडेंट पास हुए. हर साल की तरह इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राएं 73.40% पास हुईं, जबकि 64.66% छात्र सफल रहे. इस साल 8 लाख स्टुडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 
 
वाणिज्य (Commerce) टॉपर्स लिस्ट
नाम जिला  अंक  स्थान
मुफद्दल अरवीवाला नीमच 487 पहला
प्रियांशी यादव देवास 480 दूसरा
निकिता भार्गव विदिशा 480 दूसरा
आंचल जैन  भोपाल 479 तीसरा
कृतिका भाटी देवास 477 चौथा
सचिन पटवारे हरदा 477 चौथा
समीक्षा मोगरा रतलाम 475 पांचवां
चंद्रशेखर लोधी विदिशा 475 पांचवां
अमन जैन रायसेन 475 पांचवां
प्रियंका पटेल जबलपुर 475 पांचवा

Trending news