मास्क में दिखे एक और `नरोत्तम`, गृहमंत्री के निराले अंदाज़ ने चौंकाया
गौरतलब है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मास्क न पहनने के कारण कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने मास्क को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके नए अंदाज़ ने सभी को चौंका दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने एक नए तरह का मास्क पहन मीडिया के सामने आए है. मास्क नहीं पहनने के कारण विवादों में रहने वाले गृह मंत्री ने अब अपने ही चेहरे की फोटो वाला मास्क पहना है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मास्क को देखकर नहीं लगता कि उन्होंने मास्क पहना है.
गौरतलब है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मास्क न पहनने के कारण कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.
BJP मंत्री की मांग जीतू पटवारी पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामलाः PM पर विवादित ट्वीट किया था
सिर्फ गमछे का करते थे इस्तेमाल
कांग्रेस के निशाने पर आने से पहले नरोत्तम गमछा डालकर रखते थे. सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के लोगों से मिलने को लेकर विवादों में आए थे. उन्होंने कांग्रेस के इनाम रखने पर कहा था कि आप लोगों ने मेरे गले में एक गमछा देखा होगा. यह तीन लेयर में है. मैं कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करता हूं. हालांकि उसके बाद उन्होंने मास्क लगाना शुरू कर दिया था.