BJP मंत्री की मांग जीतू पटवारी पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामलाः PM पर विवादित ट्वीट किया था
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh726293

BJP मंत्री की मांग जीतू पटवारी पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामलाः PM पर विवादित ट्वीट किया था

इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के हनुमान और रामभक्ति से बीजेपी में चिंता के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम और हनुमान की राजनीति नहीं करती है. वे हमारे आराध्य हैं.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए विवादित ट्वीट को लेकर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है, जो पूरे देश का अपमान है. इसलिए ऐसी गंदी सोच वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के हनुमान और रामभक्ति से बीजेपी में चिंता के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम और हनुमान की राजनीति नहीं करती है. वे हमारे आराध्य हैं. यह हमारा धर्म है, हम सबका जीवन इनके आदर्शों से चलता है. इसलिए कांग्रेस के लिए यह राजनीति का विषय हो सकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह श्रद्धा और आस्था का विषय है.

PM पर किए ट्वीट को लेकर FIR दर्ज होने पर बोले पटवारी- ''मैं जेल जाने को तैयार'', कमलनाथ ने BJP को दी चेतावनी

पटवारी ने PM मोदी पर किया था ये ट्वीट
कांग्रेस नेता और इंदौर की राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने देश के मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर तंज कसा था. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपने हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, ''देश की अर्थव्यस्था, व्यापार, व्यवसाय और आय. किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नौकरी और बेराजगारी, आर्थिक गिरावट, मजदूर और उसके जीवन का संघर्ष, ये विषय टेलिविजन डिबेट के नहीं हैं. क्योंकि कटोरो लेकर चल देंगे जी.'' विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.

आपने भी भारतीय रेलवे में 5825 पदों की भर्ती का विज्ञापन देखा है, तो ये खबर जरूर पढ़ें

पटवारी पर कल हीं दर्ज हो गई थी FIR
पीएम मोदी पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं की शिकायत पर उनके खिलाफ IPC की धारा 188 (जनभावना आहत करने) और धारा 464 (ओरिजनल फोटो की टेम्परिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं उन पर FIR दर्ज होने के बाद कमलनाथ सरकार ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंन कहा ''मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूं कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आए, नहीं तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा. भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा. हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमने देश की आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजो से संघर्ष किया है तो भाजपा क्या है?''

 

Watch Live TV-

Trending news