MLA T Raja Singh: हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह खंडवा पहुंचे, जहां वह खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ हुए मशाल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान विधायक टी राजा सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा ''जब तक हिंदू संगठित नहीं होगा तब तक सुरक्षित नहीं है, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देख लो इसलिए हिंदू धर्म को जात-पात से ऊपर उठकर संगठित होना होगा.' राजा सिंह ने फिलिस्तीन के समर्थन के मुद्दे पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर निशाना साधा. इस सभा में पश्चिम बंगाल में भाजपा की प्रवक्ता और एडवोकेट नाजिया इलाही खान भी शामिल हुए थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन यादव से की यह मांग 
 
विधायक टी राजा सिंह ने सीएम मोहन यादव से धार जिले की भोजशाला को लेकर भी बड़ी मांग की. उन्होंने कहा 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से धार जिले में भोजशाला मंदिर को मुक्त कराने की मांग करता हूं, क्योंकि धार की भोजशाला हिंदूओं का मंदिर हैं और यहां सरस्वती माता की पूजा होती है.' बता दें कि धार शहर में बनी भोजशाला पर लंबे समय से विवाद चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में यह मामला एक बार फिर चर्चा में रहा है. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के इस जिले में है दो गर्भगृह वाला मंदिर; 11वीं शताब्दी में हुआ था निर्माण


ओवैसी पर बरसे विधायक राजा सिंह 


राजा सिंह ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा 'संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में ओवैसी ने नारा लगाया था जय फिलिस्तीन, इस लिए में ओवैसी और इनके जैसे जितने भी है उनको एक ऑफर देना चाहता हूं, जितने बोलो उतनी फ्लाइट हम बुक कर देंगे, जितने कहो इतने टिकट हम लगा देंगे, इन लोगों को फिलिस्तीन जाना है तो जा सकते हैं.'
 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी उन्होंने मुखरता दिखाते हुए कहा 'बांग्लादेश में हिंदू पर अत्याचार किया जा रहा है, संतो को अंदर डाला जा रहा है, इस्कॉन मंदिर पर ताला लगने का प्रयास किया जा रहा है. बांग्लादेश को भारत किस तरह सबक सिखाएगा ये वहां के जिहादी देखेंगे, विधायक टी राजा ने कहा भारत के भी कुछ राज्यों में हिंदुओं  पर अत्याचार हो रहे है, पश्चिम बंगाल में देख सकते है. टी राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी की है. 


ये भी पढ़ेंः इन हिंदुओं को पदयात्रा में शामिल होने से धीरेंद्र शास्त्री ने रोका,बड़ी वजह आई सामने


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!