मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर वोटिंग के बाद अब सबको को नतीजों का इंतजार है. लेकिन मतदान के बाद से ही दांवों का दौर भी शुरू हो गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा सीट पर 100 प्रतिशत कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है, जबकि उनका कहना है कि बुधनी के परिणाम भी आश्चर्यजनक होने वाले हैं. वहीं जीतू पटवारी ने बीजेपी के साथ प्रशासन पर भी निशाना साधा है, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. ऐसे में वोटिंग के बाद भी मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा फिलहाल गर्माया हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयपुर में जीतेगी कांग्रेस: जीतू पटवारी 


जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विजयपुर और बुधनी में प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम करता नजर आया है. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है इसलिए विजयपुर में 100 प्रतिशत कांग्रेस की जीत होगी, जबकि बुधनी में आश्चर्य जनक परिणाम होंगे. जीतू पटवारी ने एक तरह से दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है. खास बात यह है कि जीतू पटवारी वोटिंग वाले दिन भी श्योपुर में ही मौजूद रहे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें श्योपुर में ही रोक लिया था. विजयपुर विधानसभा सीट पर हिंसा की खबरें भी वोटिंग के दौरान आई हैं. 


जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना 


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा '10 माह पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी वोट मिले थे, लेकिन 10 माह में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. हमने उपचुनाव के दौरान 100 शिकायतें की थी, लेकिन संवेदनशील बूथ पर सीसीटीवी लगाने की मांग की थी, सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. जबकि आचार संहिता के 6 दिन पहले विजयपुर में कलेक्टर को बदला गया था, जिसकी शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से की थी. लेकिन सीएम मोहन यादव ने बैठक लेकर कहा कि चाहे जो करना पड़े करो बस चुनाव जीतो.'


ये भी पढ़ेंः CM मोहन से अचानक मिले पूर्व गृहमंत्री, सियासी हलकों में हो रही इस मुलाकात की चर्चा 


'विजयपुर में आदिवासियों पर गोलियां चलाई गई महिलाओं पर अत्याचार किया गया 37 गांव में आतंक मचाया गया. बीजेपी एक पागल हाथी के सम्मान हो गई है. इतना ही नहीं पॉवर पॉलिटिक्स में बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष धरने पर बैठ गए थे. लेकिन हम अपना दायित्व निभाएंगे, पूरे प्रदेश में दलित विरोधी बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. हम 37 पुलिंग बूथ पर रीपोलिंग की मांग करेंगे, क्योंकि यहां गड़बड़ियां हुई हैं, सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला किया गया, कर्मचारियों पर हमला होता है और पुलिस मौन बैठी है. निर्वाचन आयोग की हम निंदा करते है निर्वाचन आयोग ने गंभीरता नहीं दिखाई है.'


बीजेपी का जीतू पटवारी पर पलटवार 


वहीं वोटिंग के बाद जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा 'चुनाव आयोग की निंदा करना कांग्रेस की आदत बन गई कांग्रेस और जीतू पटवारी को झूठ बोलने के लिए माफी मांगना चाहिए, कांग्रेस को पता था कि उनकी हार तय है, उसके बाद अब हार से बचने के बहाने तलाश रहे है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ दोनों जगह निष्पक्ष मतदान हुआ है. जीतू पटवारी को अपने कार्यकर्ताओं के आगे मुंह दिखाना है, इसलिए अभी से इस तरह के आरोप प्रशासन पर लगा रहे हैं.'


बुधनी-विजयपुर में 23 नवंबर को आएंगे नतीजे 


बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है, अब नतीजों के लिए 10 दिन का इंतजार करना होगा, क्योंकि 23 नवंबर को दोनों सीटों के नतीजे आने वाले हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से चुनाव जीते रामनिवास रावत विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिससे विजयपुर में उपचुनाव की स्थिति बनी थी. वहीं बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते बुधनी में उपचुनाव की स्थिति बनी थी. विजयपुर में बीजेपी ने रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया था, वहीं बुधनी में बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया था. 


ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनावी रण में CM मोहन यादव ने छेड़ा वीर सावरकर का मुद्दा, जमकर बरसे


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!