केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लंबे समय बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां कर दी हैं. उन्होंने अपने साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को भी सांसद प्रतिनिधि बनाया है, जबकि क्षेत्र के मूल भाजपाई नेताओं को भी पद दिया है. खास बात यह है कि कभी दिग्विजय सिंह के करीबी रहे एक नेता को भी सिंधिया ने अपना प्रतिनिधि बनाया है. वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसे चुनाव के समय कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुमेर सिंह गढ़ा को बनाया सांसद प्रतिनिधि 


ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले क्षेत्र के सीनियर नेता सुमेर सिंह गढ़ा को भी सांसद प्रतिनिधि बनाया है. सुमेर सिंह गढ़ा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे, लेकिन वह लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया के साथ आ गए थे. सुमेर सिंह गढ़ा को बमोरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुमेर सिंह गढ़ा गुना के जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में कभी दिग्विजय सिंह के करीबी को सिंधिया की तरफ से पद दिया जाना भी स्थानीय राजनीति में अहम संकेत माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में मोर्चा संभालेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस के लिए अहम है उनका यह दौरा


सिंधिया ने बनाए दो-दो प्रतिनिधि 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं. सिंधिया ने तीन जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर 16 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं, जिसमें गुना जिले की दो विधानसभा सीटों पर चार, शिवपुरी जिले की तीन विधनासभा सीटों पर 6 और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा सीट पर भी 6 सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं. सिंधिया की तरफ से सभी की नियुक्ति के लिए तीनों जिलों के कलेक्टरों के लिए भी पत्र लिखे जा चुके हैं. गुना जिले में सुमेर सिंह गढ़ा और कल सिंह पटेलिया सिंधिया समर्थक माने जाते हैं, जबकि हरिसिंह यादव और अशोक शर्मा मूलरूप से भाजपाई है, इन्हें भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. 


बता दें कि राज्यसभा सांसद रहते हुए सिंधिया ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां नहीं की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद उन्होंने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में सांसद जनसंपर्क कार्यालय खुलवा दिए हैं, जबकि अब विधानसभा क्षेत्रों में सांसद प्रतिनिधि भी नियुक्त कर दिए हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP के भोपाल में नई शुरुआत, बिजली बिल जमा करने नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!