Digvijay Singh: कैलाश विजवयर्गीय और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की सियासत के दो ऐसे चेहरे हैं, जो हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, दरअसल, सागर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को अयोध्या जाकर राममंदिर में दर्शन करने की सलाह दी है. जिसके बाद उनका यह बयान सियासी चर्चा में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश विजयवर्गीय ने सुनाया किस्सा 


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा 'जब हम नारा लागते थे कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. उस समय प्रदेश में सुंदरलाल पटवा सीएम थे और वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे. उस दौरान मैं विधायक था. उस समय केंद्र सरकार की तरफ से एक पत्र आया जिसमें लिखा था कि पटवा सरकार लिखकर दे कि हम राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं करते हैं, नहीं तो सरकार को भंग कर दिया जाएगा. उस वक्त पूरे देश में चार राज्यों में बीजेपी की सरकारें थी, लेकिन हमने राम मंदिर के लिए सरकार को ठोकर मार दी और आंदोलन जारी रखा.'


ये भी पढ़ेंः मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे 'BAP' विधायक, डॉक्टर से होने लगी बहस, आंदोलन की दी चेतावनी


दिग्विजय सिंह को दी सलाह 


मंत्री विजयवर्गीय ने कहा 'दिग्विजय सिंह भी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन हमने भूमिपूजन और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी बताई और मंदिर भी बन गया, इसलिए अब आप चुपचाप वेश बदलकर भी अयोध्या जाकर राम मंदिर में दर्शन कर आएंगे तो हमारे रामजी बड़े दयालु हैं वे आपको माफ कर देंगे.' बता दें कि राज्य के ये दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं. हालांकि अब तक इस मामले में दिग्विजय सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.


बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय सागर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने नरेटिव चलाया था, लेकिन वह मध्य प्रदेश में नहीं चला, क्योंकि हमारा कार्यकर्ता सजग था और हम सभी 29 सीटें जीते. बीजेपी हमेशा देश की चिंता करती है, भाजपा हमेशा देश के लिए राजनीति करती है. हम विचारधारा के लिए कुर्सी से समझोता नहीं करते है. 


ये पढ़ेंः MP-राजस्थान में बनी बात, 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' नदी के पानी पर दिल्ली में बनी सहमति


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!