MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों का मामला फिलहाल उलझता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी कल दिनभर मंथन का दौर चलता रहा. जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बात सामने निकल आ रही है कि अब मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी नहीं करेगी, बल्कि जिलों में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक ही अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे. क्योंकि बताया जा रहा है कि 40 के आसपास नाम फाइनल हो गए हैं, लेकिन कुछ बड़े जिलों में मामला फंसने से उलझन बढ़ गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में हुआ एमपी पर मंथन 


दरअसल, मंगलवार की रात तक भोपाल में बैठकों का दौर चला था, उसके बाद वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा समेत सभी नेता दिल्ली रवाना हो गए. जहां बुधवार को दिल्ली में भी बैठकों का दौर चलता रहा और यहां जिलाध्यक्षों को लेकर मंथन हुआ. वीडी शर्मा और बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कल बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद बताया जा रहा है कि जिन जिलों में मामला फंसा था वहां भी फॉर्मूला निकाला जा रहा है. कुछ जिलों में इस बार दो जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है. 


इस तरह तय होंगे जिलाध्यक्ष 


बताया जा रहा है कि जिन जिलों में बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए हैं, उन जिलों में बीजेपी के जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक जाकर पहले विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के साथ-साथ मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाएंगे, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने ही बीजेपी के निर्वाचन अधिकारी औपचारिक रूप से जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर देंगे और प्रदेश कार्यालय में इसकी जानकारी दे दी जाएगी. यानि अब जिलाध्यक्षों की लंबी लिस्ट जारी नहीं होगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चयन की कवायद भी होनी है, ऐसे में पार्टी अब जिलाध्यक्षों के नाम को ज्यादा नहीं खींचना चाहती है. 


ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होंगे MP में BJP के जिलाध्यक्ष !, इन 6 जिलों में अटका मामला, क्या है फॉर्मूला ?


सागर और धार जिले में होंगे दो अध्यक्ष 


बताया जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी कई जिलों में भोपाल और इंदौर की तर्ज पर दो जिलाध्यक्षों का चयन कर सकती है. जिसमें सागर और धार जिले का नाम शामिल है. इन दोनों जिलों में आठ और सात विधानसभा सीटें हैं जिन्हें दो हिस्सों में बांटकर जिलाध्यक्ष बनाएं जाएंगे. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बीजेपी दो-दो जिलाध्यक्षों का चयन करती रही है, जिसमें शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष होते हैं. 


सागर जिले में जिलाध्यक्ष का फॉर्मूला 


सागर जिले में दमोह लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रहली, बंडा और देवरी विधानसभा में सीट को मिलाकर एक जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा, जबकि बाकि की पांच विधानसभा सीटें सागर, बीना, खुरई, सुरखी और नरयावली का अलग अध्यक्ष रहेगा. यानि इस बार सागर जिले में बीजेपी के दो जिलाध्यक्ष होंगे. 


इसी तरह धार जिले में भी दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें धार जिले की बदनावर, धार और सरदारपुर विधानसभा सीटों को मिलाकर एक जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा, जबकि धार ग्रामीण में कुक्षी, मनावर, गंधवानी और धरमपुरी विधानसभा सीटें होगी, जिसमें एक जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होगी. 


ये भी पढ़ेंः नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल !


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!