मध्य प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित हो गई है. मोहन सरकार को बने हुए आठ महीने हो चुके थे, लेकिन अब तक विधायक दल की कार्यकारिणी नहीं बनी थी. हालांकि अब कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है, जिसमें सीएम मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि पूर्व मंत्री और सीनियर आदिवासी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता बनाया गया है. वहीं सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अब नरोत्तम मिश्रा की भूमिका में आ गए हैं. इसके अलावा कार्यकारिणी में सीनियर विधायक गोपाल भार्गव समेत कई विधायकों को जगह दी गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन विधायक दल के नेता 


मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी में कुल 9 पदाधिकारी औरर 16 कार्यकारिणी के सदस्य बने हैं. जिसमें सीएम मोहन यादव को परंपरा के मुताबिक विधायक दल का नेता बनाया गया है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया और भूपेंद्र सिंह जैसे सीनियर विधायकों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि विधायक दल की कार्यकारिणी गठित होने के बाद सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. 


नरोत्तम मिश्रा की भूमिका में कैलाश विजयवर्गीय 


बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी में अब नरोत्तम मिश्रा की भूमिका में कैलाश विजयवर्गीय आ गए हैं. दरअसल, पिछली सरकार के समय विधायक दल की कार्यकारिणी में नरोत्तम मिश्रा को सचेतक बनाया गया था. लेकिन अब कैलाश विजयवर्गीय को सचेतक बनाया गया है. खास बात यह है कि विधानसभा और कार्यकारिणी दोनों जगह कैलाश विजयवर्गीय ने ही नरोत्तम मिश्रा की जगह ली है. नरोत्तम मिश्रा पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री थे, जबकि मोहन सरकार में कैलाश विजयवर्गीय संसदीय कार्यमंत्री बनाए गए हैं. 


ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार का बड़ा फैसला, मंत्री होंगे पॉवरफुल, क्या टलेंगी निगम मंडल की नियुक्तियां


16 विधायकों को मिली जगह 


  • गोपाल भार्गव

  • जयंत मलैया 

  • नागेंद्र सिंह 

  • मीना सिंह 

  • जयसिंह मरावी 

  • सीताशरण शर्मा 

  • भूपेंद्र सिंह 

  • अजय विश्नोई 

  • राजेंद्र पांडे 

  • ओमप्रकाश सकलेचा

  • दिव्यराज सिंह

  • उमाकांत शर्मा

  • मंजू दादू

  • जगन्नाथ सिंह रघुवंशी

  • अमरीश शर्मा

  • जगन्नाथ सिंह रघुवंशी


ये 9 विधायक बने सदस्य 


  • डॉ. मोहन यादव, दल के नेता 

  • ओमप्रकाश धुर्वे, दल के उपनेता 

  • कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचेतक 

  • शैलेंद्र जैन, महामंत्री 

  • रीति पाठक, सचेतक 

  • रामेश्वर शर्मा, सचेतक 

  • हरिशंकर खटीक मंत्री 

  • संजय पाठक, मंत्री 

  • हेमंत विजय खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष 


सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना 


बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित होने के बाद सीएम मोहन यादव रात में दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव का पहले दिल्ली जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था. लेकिन अचानक सीएम मोहन यादव दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां बीजेपी आलाकमान के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. क्योंकि आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है. 


ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार के मंत्री का बयान, वास्कोडिगामा ने नहीं चंदन व्यापारी ने खोजा था भारत


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!