मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों बीजेपी के नेता ही मुखरता दिखा रहे हैं. अब सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों पर कॉल डिटेल निकालकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला सागर जिले की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने यह मुद्दा उठाया. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल जारी है. खास बात यह है कि भूपेंद्र सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुरई विधायक ने लगाए बड़े आरोप 


खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा 'स्थानीय पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति के कुछ लोग फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं, जिसका मिस यूज भी किया जा रहा है. क्योंकि पिछले पांच महीने से लगातार सीडीआर निकाल जा रहा है, इसमें स्थानीय पुलिस के लोग शामिल हैं और स्थानीय पुलिस अफसरों की तरफ से कुछ लोगों को इस तरह की बातें फोन पर की गई है, जो धमकी जैसी है, उसकी जानकारी भी मुझे मिली है. जिनके साथ ऐसा हुआ है, उनकी तरफ से मुझे जानकारी मिली है.' 


राजेंद्र शुक्ला ने कही जांच कराने की बात 


जब इस मामले में सागर जिले के एसपी विकास शाहवाल और कलेक्टर संदीप जीआर ने सफाई दी कि यह आरोप गलत है, क्योंकि सीडीआर निकालना हमारे अधिकार में नहीं है, तो इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा 'मुझे सफाई नहीं चाहिए, मैं खुद गृहमंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है, यह बताइए यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है और क्यों हो रहा है.' जिसके बाद सागर जिले के प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मामले की जांच कराने की बात कही है. 


ये भी पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा ने सूजे हुए मुंह की फोटो शेयर कर बताया कांग्रेस का अत्याचार, कहा....


जीतू पटवारी विवेक तन्खा ने साधा निशाना 


भूपेंद्र सिंह के आरोपों के बाद कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने खूफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. विवेक तन्खा ने कहा 'बीजेपी खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है, अगर भूपेंद्र सिंह शिकायत करेंगे तो केस दर्ज जरूर होगा, क्योंकि अब बीजेपी को अपने ही लोगों से डरने की जरूरत है हमसे नहीं है. वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि जब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ही अपनी सरकार में असुरक्षित हैं तो संदेश यह है कि यहां माफियाओं का राज है,पूर्व गृहमंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही है, तो हम जिस बात को बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है जनता की भी सरकार नहीं है. यह माफियाओं की सरकार है. मुझे दुख है कि अब जनता का राज नहीं जंगल राज है.'


भूपेंद्र सिंह के आरोपों के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. क्योंकि यह मामला अब सागर जिले से निकलकर प्रदेश स्तर पर गर्माता नजर आ रहा है. क्योंकि भूपेंद्र सिंह एक वक्त प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे हैं, वह गृहमंत्री भी रहे हैं ऐसे में उनके आरोपों को सीरियस लिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः इंदौर की घटना पर CM मोहन का सख्त मिजाज, क्यों कहा 'कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!