साध्वी प्रज्ञा ने सूजे हुए मुंह की फोटो शेयर कर बताया कांग्रेस का अत्याचार, कहा जिंदी रही तो...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2503851

साध्वी प्रज्ञा ने सूजे हुए मुंह की फोटो शेयर कर बताया कांग्रेस का अत्याचार, कहा जिंदी रही तो...

Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर  हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Sadhvi Pragya X post with swelled face

Sadhvi Pragya X post viral with swelled face: भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने  'X' पर लिखा कि कांग्रेस_का_टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं मेरेजीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गए.  एक दिन पहले ही साध्वी को NIA ने वॉरंट भेजा था, जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट किया. 

जिंदा रही तो......
साध्वी प्रज्ञा ने आगे लिखा कि ब्रेन में सूजन, आँखों से कम दिखना, कानो से कम सुनना बोलने में असंतुलन स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी. साध्वी प्रज्ञा 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं. वे पिछले कुछ महीनों से मेडिकल के आधार पर अदालत में पेश नहीं हुई है. जिसके बाद से मालेगांव ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट का कहना है कि मामले की फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का कोर्ट में होना आवश्यक है. 

वकील ने पेश की दलील
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकील जेपी मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी है कि प्रज्ञा ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें कोर्ट में सुनवाई से छूट दी जाए. लेकिन कोर्ट का कहना है कि इस सुनवाई के दौरान उनका यह होना जरूरी है. इसलिए यह वारंट जारी किया गया है. 

 

पहले भी जारी हुआ था वारंट
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं. इससे पहले मार्च में भी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. वारंट जारी होने के बाद उनके हेल्थ को लेकर जानकारी सामने आ रही है. पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. 

Trending news