इधर लोकसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हुआ तो उधर मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र में भी समाप्त हो गया. लेकिन दिल्ली से उठा सियासी संग्राम मध्य प्रदेश में भी गर्माया हुआ है. क्योंकि पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सत्तापक्ष पर हावी दिखा तो फिर भाजपा भी राहुल गांधी के धक्का-मुक्की वाले मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार में जुट गई. ऐसे में विधानसभा सत्र का आखिरी दिन हंगामें के साथ खत्म हो गया. लेकिन सदन से शुरू हुआ यह मामला अब और गर्माता जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमंग सिंघार ने की माफी की मांग 


विधानसभा सत्र की कार्यवाही की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक संविधान की कॉपी लेकर सदन में पहुंचे और अमित शाह की माफी की मांग को लेकर अड़ गए उमंग सिंघार ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाते हुए अमित शाह से तुरंत ही इस्तीफे की मांग की. वहीं सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को बेवजह बदनाम किया जा रहा है, लेकिन जिन लोगों ने अंबेडकर जी का जो अपमान किया उन्हें माफी मांगनी चाहिए, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर ही मौन नजर आ रही है. 


ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म, आखिरी दिन राहुल गांधी पर सदन में सियासी संग्राम


बीजेपी ने मांगा राहुल गांधी का इस्तीफा 


वहीं बीजेपी राहुल गांधी पर कांग्रेस को घेरती दिखी. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सांसद प्रताप सारंगी को लेकर कहा कि 'पहली बार सदन में खून गिरा है, यह खून गिराने वाले राहुल गांधी हैं कांग्रेसी हैं, संविधान का अपमान हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से लोकतंत्र के पावन मंदिर में हमारे दो सांसद प्रताप सारंगी जी व मुकेश राजपूत जी के साथ गुंडागर्दी कर उनको घायल किया यह अत्यंत ही निंदनीय है.'


राष्ट्रगान पर भी बहस 


मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राष्ट्रगान के मुद्दे पर भी बहस दिखी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सदन की कार्यवाही के बाद राष्ट्रगान नहीं हुआ. कांग्रेस के पूर्व मंत्री वाला बच्चन ने कहा जिस तरीके से केंद्रीय गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया, इससे साफ है कि यह लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं और वहीं कुछ स्थिति आज मध्य प्रदेश की विधानसभा में देखने को मिली कि बिना राष्ट्रगान कराए ही सदन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई, यह घोर आपत्तिजनक है. जबकि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा जब हाउस आर्डर नहीं हो तो राष्ट्रगान की जरूरत नहीं है, हाउस ऑर्डर के तहत ही राष्ट्रगान होता है.'


ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी में कोल्ड वॉर: क्यों आमने-सामने दिख रहे बुंदेलखंड में भाजपा के दो सीनियर विधायक


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!