राहुल गांधी का MP में बड़ा अभियान, कांग्रेस ने 10 नेताओं को सौंपी कमान, क्या है प्लान ?
Rahul Gandhi Mhow Rally: राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में एक बड़ी रैली होने वाली है, जिसके लिए एमपी में कांग्रेस ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
MP Politics: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी साल 2025 की पहली बड़ी रैली मध्य प्रदेश में करने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी इस रैली को मेगा बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, कांग्रेस ने 3 जनवरी से ' जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान' शुरू किया था, जिसका समापन 26 जनवरी को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में किया जाएगा, ऐसे में यहां राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी भी इस रैली में शामिल होंगे, जिसे कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. ऐसे में एमपी में कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी 10 अलग-अलग नेताओं जिम्मेदारी सौंपी है.
कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल !
महू में 26 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की इस रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल है, जहां कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खु शामिल होंगे. इसके अलावा राज्य विधानसभाओं में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और विधान मंडलों के सदस्य भी शामिल होंगे. ऐसे में इस यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसलिए कांग्रेस इस यात्रा को लेकर गांव-गांव में भी अपने कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी देते हैं.
ये भी पढ़ेंः नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल !
इन 10 नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैली को लेकर मध्य प्रदेश के सभी 10 संभागों में भी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी है. क्योंकि कांग्रेस सवा लाख से भी ज्यादा लोगों को बुलाने की कोशिश में हैं, ऐसे में प्रदेश के सभी संभागों से यहां लोगों को लाने की तैयारियां की जा रही हैं.
अजय सिंह को रीवा संभाग
अरुण यादव को जबलपुर
सज्जन सिंह वर्मा को इंदौर
बाला बच्चन को नर्मदापुरम
कमलेश्वर पटेल को शहडोल
जयवर्धन सिंह को ग्वालियर
ओमकार मरकाम को सागर
हेमंत कटारे को चंबल
महेश परमार को उज्जैन
आरिफ मसूद को भोपाल
इसके अलावा कांग्रेस ने अलग-अलग कमेटियां भी बनाई हैं. क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल 26 जनवरी को होने वाली इस रैली की पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी हैं. इसलिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 9 अलग-अलग कमेटियां बनाई हैं, यह कमेटियां रुकने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था देखेंगी. क्योंकि एक तरह से 2025 में यह कांग्रेस कमेटी का देशभर में सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है. इसलिए कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारियों में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP के जिलाध्यक्षों पर नया अपडेट, तय हो गए नाम ! इन जिलों में होंगे 2 अध्यक्ष
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!