धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एक और संत, कुंभ मेले में मुसलमान के प्रवेश और थूक जिहाद पर हुए लांमबंद
Dhirendra Shastri News: धीरेंद्र शास्त्री के कुंभ मेले में मुसलमान के प्रवेश वर्जित वाले बयान के समर्थन में अनिल आनंद महाराज भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने बिल्कुल सही कहा है.
Dhirendra Shastri Statement On Muslim: हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ मेले में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित करने की बात कही थी. इनके इस बयान के समर्थन में कई संत खुलकर सामने आ रहे हैं. सनातन धर्म के प्रखर वक्ता और आतंकियों पर खुलकर बयान देने वाले महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा हाल ही में इसका समर्थन कर चुके हैं. वहीं, अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में स्वामी अनिल आनंद भी खुलकर सामने आ गए हैं.
जानिए क्या बोले अनिल आनंद
स्वामी अनिल आनंद ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के बयानों का समर्थन करते हुए कहा, "धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के ध्वज वाहक हैं. उनके द्वारा बहुत अच्छा बयान दिया गया है. क्योंकि जब आप थूक जिहाद कर सकते हो, बाथरूम करके आटा गूंधकर लोगों को रोटी खिला सकते हो, फलों में थूक थूक कर दे रहे हो, तो संत जूठा नहीं खा सकते. संतों ने बहुत अच्छा किया है, सिंहस्थ में मुसलमानों को बैन होना ही चाहिए.
स्वामी अनिल आनंद ने कहा पवित्र नगरी में पवित्र कुंभ लगाया जाता है पूरे साधु संत उसमें मौजूद रहते हैं, अगर ठीक है हम उसमें मुसलमानों पर बैन नहीं लगाते तो आप भी हमें मक्का मदीना जाने की आजादी दीजिए. हमारे हिंदुओं को वहां जाने नहीं दिया जाता. अब संत समाज यहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित कर रहा है तो क्या गलत कह रहे हैं? इसलिए मैं इस बात का समर्थन करता हूं बिल्कुल सही कहा है धीरेंद्र शास्त्री ने."
जानिए क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकानें नहीं देने का समर्थन किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. उनका कहना है कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में पता न हो, हिंदू धर्म के बारे में न पता हो, हिंदुओं की पूजा-पाठ का ज्ञान नहीं हो, उनका इस महाकुंभ में क्या काम है.
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो, पूजा-पाठ और सामग्री की शुद्धता के बारे में पता हो, उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए. जिन्हें इसके बारे में पता ही नहीं, वह निश्चित ही नाश ही करेंगे. इसलिए ग़ैर हिंदुओं का महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का एक तरफ जहां संत समाज समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय में नाराजगी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक का अनोखा फरमान, गुटखा छोड़ो तभी गांव में लौटेगी बिजली; वीडियो वायरल