Who is George Kurian?  मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. केरल के एट्टुमानूर से आने वाले जॉर्ज कुरियन मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. जॉर्ज कुरियन भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय से सदस्य हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई थी, और कल, यानी 21 अगस्त, नामांकन की आखिरी तारीख है.मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में बीजेपी के पास 7 और कांग्रेस के पास 3 राज्यसभा सांसद हैं. वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट भी बीजेपी के हिस्से में ही जाएगी.


कल राखी कार्यक्रम में शामिल हुए थे दिग्विजय सिंह, आज कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव


कौन होगा BJP का राज्यसभा प्रत्याशी, अमित शाह पर सबकी निगाहें, फिर चौंका सकती भाजपा


कौन हैं जॉर्ज कुरियन ?
जॉर्ज कुरियन केरल से आते हैं. जॉर्ज कुरियन का जन्म केरल के एट्टुमानूर के नम्बियाकुलम में हुआ था. उनकी शिक्षा कोट्टायम जिले में हुई. वह सीरो-मलाबार कैथोलिक चर्च के सदस्य हैं. जॉर्ज कुरियन ने कानून में स्नातक (LLB) और मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकालत भी करते हैं. वर्तमान में वह मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 9 जून 2024 को उन्होंने NDA सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. जॉर्ज कुरियन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक लंबे समय से सदस्य हैं और 1980 में पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं.


बता दें कि वो पहले उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष और रेल राज्य मंत्री ओ. राजगोपाल के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में सेवा दी है. राजनीतिक जीवन में, जॉर्ज कुरियन ने बीजेपी के विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जैसे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य. वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनने वाले पहले मलयाली हैं.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!