भोपाल: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने में संशय में पड़ गया है. इसके लिए विभाग अब रिव्यू मीटिंग करेगा. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश और देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए जल्द ही एक रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी. जिसमें कई स्कूलों के प्राचार्य और एक्सपर्ट शामिल होंगे. इस मीटिंग के बाद ही स्कूलों के खोलने पर फैसला लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से खुलने हैं स्कूल
बीते दिनों इंदर सिंह परमार ने कहा था कि नया सत्र अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसलिए भोपाल और इंदौर को छोड़कर पहली से 8वीं तक के स्कूलों को 1 अप्रैल से खोला जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना की वजह से पिछले सत्र में छात्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसलिए अब कोरोना वायरस के डर से स्कूलों को बंद नहीं किया जा सकता है.


इसके बाद इस संबंध में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शनिवार को स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा था. इस पत्र के जरिए आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग से स्कूलों में कोविड-19 संक्रमण को लेकर समीक्षा करने की अपील की थी. साथ ही आयोग ने खुद ही स्कूलों की समीक्षा करने की बात कही थी. 


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए सरकार ने आज से इंदौर और भोपाल में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. साथ ही जबलपुर सहित 10 अन्य जिलों में रात 10 बजे के बाद दुकानों के बंद करने का भी आदेश दिया गया है. 


Chhattisgarh RTE Admission: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन


सिर में ईंट मारने से हो गई थी शराबी पति की मौत, अब पत्नी को मिली आजीवन कारावास की सजा


NHM MP Recruitment 2021: 5835 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च, sams.co.in पर करें अप्लाई


WATCH LIVE TV