Chhattisgarh RTE Admission: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh867398

Chhattisgarh RTE Admission: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म कम आएगा. उन स्कूलों में बिना लॉटरी के एडमिशन दिया जाएगा. प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस बार भी 10 हजार सीटें निर्धारित की गईं हैं. रायपुर में सीटों की संख्या इसलिए ज्यादा है, क्योंकि यहां पर प्राइवेट स्कूल ज्यादा हैं. 

फाइल फोटो.

रायपुर: प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत कक्षा पहली और केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक https://eduportal.cg.nic.in/rte/ पर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 थी. वहीं, आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 मई से 20 मई तक किया जाएगा. 

इन स्कूलों में बिना लॉटरी के होगा एडमिशन
जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म कम आएगा. उन स्कूलों में बिना लॉटरी के एडमिशन दिया जाएगा. प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस बार भी 10 हजार सीटें निर्धारित की गईं हैं. रायपुर में सीटों की संख्या इसलिए ज्यादा है, क्योंकि यहां पर प्राइवेट स्कूल ज्यादा हैं. 

आवेदन की योग्यता 
सरकार की तरफ से पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 3 से 4 साल की आयु निर्धारित की गई है. जबकि केजी-1 मं एडमिशन के लिए 4 से 5 साल की आयु निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी अभिभावक संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं. 

गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को दिया जाता है एडमिशन
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से RTE के तहत गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को 27 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इन बच्चों की फीस भी सरकार की तरफ से भरी जाती है. 

होली से पहले राज्य कर्मचारियों को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा, इस VIDEO में जानें

VIDEO: भोपाल-इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू, इन 8 शहरों में 10 PM के बाद बंद रहेंगे बाजार

WATCH LIVE TV

Trending news