Madhya Pradesh Daily Current Affairs 1 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.MP को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के कितने शहरों में ग्रीन सिटी इंडेक्स रैंकिंग शुरू की कई गई है?
उत्तर: 16


2.हाल ही में दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार-2021 सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के किस शिल्पकार को ‘मास्टर आर्टिसन ऑफ द ईयर’ का खिताब प्रदान किया गया है?
उत्तर: मुबारिक खत्री 


3.प्रसिद्ध गरूण स्तम्भ अभिलेख जिसमें हेलियोडेारस के साक्ष्‍य मिलते हैं, वो प्रदेश के किस जिले में मिले हैं?
उत्तर: विदिशा


4.धार जिले के जीराबाद में नर्मदा की सहायक मान नदी पर मान परियोजना निर्मित है, इस परियोजना का शुभारंभ कब  किया गया था?
उत्तर: 05 अक्टूबर 2006


MP Daily Current Affairs 30 October 2022: ये हैं 30 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


5.मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है, जो मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, गुना आदि जिलों में पायी जाती है?
उत्तर: भील


6.राक फास्‍फेट का सबसे अधिक उत्‍पादन करने वाला मध्य प्रदेश का कौन सा जिला है?
उत्तर: झाबुआ


7.नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य हैं, इसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी? 
उत्तर: 1975


8.बुंदेलखण्‍ड विकास प्राधिकरण का गठन 2007 में किया गया था इसका मुख्‍यालय एमपी के किस जिले में हैं?
उत्तर: सागर


9.किस देश ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार 2022 फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप जीता है?
उत्तर: स्पेन


10.हाल ही में भारतीय अंडर 21 पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया में जोहोर कप 2022 के सुल्तान टूर्नामेंट में किस देश को हराया है?
उत्तर:ऑस्ट्रेलिया