Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 30 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 30 October 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.
1.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 2519 करोड़ रुपये की लागत के कितने CMRise स्कूल का भूमिपूजन किया है?
उत्तर: 69
2.मुख्यमंत्री सीएम द्वारा कोलार रोड भोपाल में कितने की लागत से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया?
उत्तर: ₹233.14 करोड़
3.विन्ध्यन क्रम की चट्टानों के निर्माण किस क्रम की चट्टानों के बाद हुआ है?
उत्तर: कड़पा
4.भोपाल डेयरी में किस ऊर्जा से पानी गर्म करने का संयंत्र स्थापित है, जो देश का सबसे बड़ा संयंत्र है?
उत्तर: सौर ऊर्जा
5.मध्य प्रदेश की निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के तहत sc-st वर्ग की बालिकाओं के लिए स्कूल जाने हेतु सुविधाएं प्रदान की जाती है,इस योजना की शुरुआत कब की गई थी?
उत्तर: 2007
6.किस योजना का उद्देश्य बेड़िया,बाछड़ा जाति की महिलाओं को वेश्यावृत्ति से मुक्त कराना है?
उत्तर: जाबालि योजना
7.मध्यप्रदेश विधानसभा के पहले विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर: पंडित कुंजीलाल दुबे
8.केंद्र ने तराई हाथी रिजर्व (टीईआर) की स्थापना को कहां मंजूरी दी है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश में दुधवा-पीलीभीत
9.हाल ही में किस वयोवृद्ध असमिया अभिनेता का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर: निपोन गोस्वामी
10.किस आध्यात्मिक पर्सनालिटी को G20 शिखर सम्मेलन के सिविल सोसाइटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर:अमृतानंदमयी