प्रमोद शर्मा/भोपाल: स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ईएफए विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया. इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में इसी सत्र से 53 ईएफए विद्यालयों में एआई एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होगे छात्र
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार कहा कि कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी इसे एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ सकेंगे और अपने आप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकेंगे.


माइक्रोसॉफ्ट पढ़ाएगा प्रदेश के विद्यार्थियों को
मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां विद्यार्थियों को एआई एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 240 घंटो के एआई पाठ्यक्रम की कक्षा 8वीं से 12वीं तक की पुस्तकें और टीचर्स हैंडबुक उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही एक वर्ष तक माइक्रोसॉफ्ट के टीचर ही विद्यालयों में एआई विषय पढ़ाएंगे. इस अवधि के विद्यालयों के गणित और भौतिक विज्ञान के शिक्षकों को एआई विषय पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा.


ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में एआई
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि एआई आज के जमाने की मांग हैं. यह सॉफ्टवेयर का ऐसा टूल है जो आने वाले समय में एनोदर ब्रेन के रूप में जाना जाएगा. इसके महत्व को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में परीक्षार्थी एआई को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में ले सकेंगे.


LIVE TV