MP Daily Current Affairs 12 November 2022:आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में किसे संस्थागत श्रेणी में मध्यप्रदेश गौरव सम्मान मिला है?
उत्तर:सरस्वती शिक्षा परिषद


2.हाल ही में किसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला एवं बच्चों का विकास श्रेणी में मध्यप्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया है?
उत्तर:सेवा भारती मध्य भारत


3.गुयाना के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि होंगे,यह सम्‍मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक कहां पर होगा? 
उत्तर:मध्‍य प्रदेश


MP Daily Current Affairs 11 November 2022: ये हैं 11 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


4.बालाघाट में धरवाड़ समूह की चट्टानों को किस सीरीज के नाम से जाना जाता है? 
उत्तर:चिल्फी 


5.चंदेरी के किले में खूनी दरवाजा, चारों ओर बढ़िया सरोवर और धोरण मठ है, यह मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
उत्तर:अशोकनगर 


6.किसने निमाड़ी को पश्चिमी हिंदी की एक बोली माना है? 
उत्तर:डॉक्टर कृष्ण लाल हंस


7.भोपाल रियासत के संस्थापक नवाब दोस्त मोहम्मद खान थे, इनका शासन कब से कब तक था? 
उत्तर:1708-1726


8.होशंगशाह की मृत्यु के बाद 8 जुलाई 1435 को कौन सुल्तान मोहम्मद शाह गोरी की उपाधि धारण कर मालवा की गद्दी पर बैठा था? 
उत्तर:गजनी खां


9. हाल ही में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्रॉफी जीती,  इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बने थे?
उत्तर:तनुश करुणाकर कोटियन


10.हाल ही में अखिल भारतीय रबड़ उद्योग संघ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
उत्तर:रमेश केजरीवाल