Mp Board exam bribe: मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल का खेल जारी है तो नकल के पीछे का रिश्वत का खेल भी जोरों पर है. इसी से जुड़ा एक बड़ा मामला दमोह से सामने आया है, जब एक परीक्षा केंद्र का उप केंद्र अध्यक्ष पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या पूरा मामला जानिए
दमोह जिले के नरसिंहगढ में कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम चल रही थी और यहां के सरकारी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में बड़ी संख्या में दूसरे स्कूलों के बच्चे परीक्षा दे रहे थे. यही पर पप्पू रैकवार नाम के शख्स की बेटी श्रद्धा भी परीक्षा दे रही थी. इस केंद्र के उप केंद्र अध्यक्ष घनश्याम अहिरवाल ने परीक्षा में नकल कराने और सहयोग करने के लिए पप्पू से आठ हजार रिश्वत की मांग की. बेटी के भविष्य को देखते हुए पप्पू ने मामला सात हजार में सेट कर लिया था.


MP की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल-भगवंत मान भोपाल से शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन


उप केंद्र अध्यक्ष ने मांगी रिश्वत
गुरुवार को रिश्वत के दो हजार रुपये घनश्याम को दे दिए लेकिन फिर पप्पू की आत्मा नहीं मानी तो उसने लोकायुक्त की शरण ली और शिकायत दर्ज कराई. लोकायुक्त सागर की टीम ने भी बिना किसी देरी के कार्रवाई करने का निर्णय लिया और शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की तो परीक्षा केंद्र पर रिश्वत की बाकी रकम पांच हजार रुपये लेते शिक्षक घनश्याम अहिवाल को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. 


अन्य लोगों से भी रिश्वत लेने के लगे आरोप
शिकायतकर्ता के मुताबिक टीचर कई दिनों से इस बात के लिए कह रहा था कि उसकी बेटी को अच्छे नंबर दिलाने के लिए नकल कराई जाएगी. जिसके लिए पैसे देने होंगे. उपकेंद्र अध्यक्ष घनश्याम अहिवाल पर और बच्चो के अभिभावकों से भी पैसे लेने के आरोप हैं. जिसकी जांच भी की जा रही है.