MP Daily Current Affairs 17 October 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.किस बीएसएफ का सीएसडब्ल्यूटी देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का पहला ईट राइट कैंपस बना है?
उत्तर: इंदौर


2.मध्य प्रदेश एनसीसी निदेशालय के कैडेट्स ने अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर में डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, यह कहां पर आयोजित हुआ था?
उत्तर: विशाखापत्तनम (2-12)


3.मध्यप्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने कब नई खेल नीति घोषित की थी? 
उत्तर: मार्च 2019


4.सार्वजनिक जोत में सोयाबीन की फसल कहां पर बोई जाती है ?
उत्तर: मध्य प्रदेश


5.किस पंचायत का प्रशासनिक प्रमुख मुख्य कार्यपालक अधिकारी होता है?
उत्तर: नगर पंचायत


MP Daily Current Affairs 16 October 2022: ये हैं 16 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.प्रसिद्ध मुक्तगिरि जैन तीर्थ स्थल कहां पर स्थित है,जहां पर दिगम्बर जैन संप्रदाय के 52 मंदिर हैं?
उत्तर: बैतूल


7.संजय नेशनल पार्क राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1981 में की गई थी,ये राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है? 
उत्तर: सीधी


8.विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज कौन बने हैं?
उत्तर: रुद्राक्ष पाटिल


9.हाल ही में किस बैडमिंटन लीजेंड को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) मेडल 2019 से सम्मानित किया गया?
उत्तर: प्रकाश पादुकोण


10.हाल ही में भारत ने  महिला एशिया कप 2022 जीता, इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी हैं?
उत्तर: दीप्ति शर्मा - 2000$ (लगभग INR 1,64,000)