Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 16 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 16 October 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.
1.हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की गई है, ये कितने किलोमीटर की है?
उत्तर: 3600 किलोमीटर
2.हाल ही में गुजरात में संपन्न हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश की टीम ने 7वां स्थान प्राप्त करते हुए कुल कितने मेडल जीते?
उत्तर: 66 (20 स्वर्ण)
3.मध्यप्रदेश में अरब सागर एवं कौन से मानसूनों की वर्षा होती है?
उत्तर: बंगाल की खाड़ी
4.1941 में महाराजा यशवंतराव ने कर्नल सीके नायडू के नेतृत्व में कौन से क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की थी?
उत्तर: होलकर क्रिकेट एसोसिएशन
5.आदिवासियों के रॉबिनहुड टंट्या भील के नाम से प्रथम सम्मान किसे दिया गया है?
उत्तर: राजाराम मौर्य
6.अमजद अली खान जो ग्वालियर से हैं उन्होंने किसका आविष्कार किया था?
उत्तर: सरोद
7.1857 के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली जंजीर जनजाति कौन सी है?
उत्तर: भील
8.भारत की महिला टीम ने हाल ही में श्रीलंका को हराकर अपना कौन सा एशिया कप जीता है?
उत्तर: सातवां
9.हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं?
उत्तर: अब्दुल लतीफ रशीद
10.विदेश मंत्रालय के किस संयुक्त सचिव को कुवैत में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर: डॉ आदर्श स्विका