MP NEWS/शिव शर्मा: देश में भीषण बारिश का दौर जारी है. उत्तरी इलाके में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गई है. वहीं, सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लैंडस्लाइड होने से मध्य प्रदेश के 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों लोग इंदौर के पास रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक का घर देवास और दूसरे का घर शिप्रा में हैं. हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि दो पर्यटक वाहनों पर पहाड़ टूटकर गिर गया. हादसा कल तहसील भटवाड़ी के पास हुआ था. जानकारी की मुताबिक, मृतकों में देवास निवासी 24 वर्षीय अंशुल नेगोत्री और शिप्रा निवासी 28 वर्षीय योगेन्द्र सोलंकी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने घटना पर ट्वीट कर खेद जताया है.


इधर, MP के 12 लोग फंसे
बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई है. पूरे प्रदेश में जलजला आ गया है. इसी बाढ़ में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले 12 सैलानी हिमाचल प्रदेश और लद्दाख बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. जिन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.


बादल फटने से मची तबाही
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की वजह से तबाही मची हुई है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ये स्थितियां अचानक से बनी हैं. हिमाचल प्रदेश सैलानियों का एक अच्छा स्थान हैं यहां पर देश भर से लोग घूमने के लिए आते हैं. जिसके तहत मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले 12 लोग हिमाचल प्रदेश में घूमने गए थे.  लेकिन इसी बीच हिमाचल में बाढ़ की स्थिति बन गई और ये लोग लद्दाख और हिमाचल के बीच बाढ़ में फंस गए हैं.