MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 23 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में किस वेटरनरी विश्वविद्यालय के गायनोलाजी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार हुआ?
उत्तर: वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर
2.भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक संघ द्वारा किस जिले के आंगनवाड़ी केन्द्र घोघर -1 और आंगनवाड़ी केंद्र पड़रा नई बस्ती -6 को ईट राइट अवार्ड मिला है?
उत्तर:रीवा
3.मध्यप्रदेश की पहली नगर पालिका दतिया जिले में कब गठित की गई थी?
उत्तर:1907
4.कटनी जिले के किस गांव में सोने के भंडार (Gold Reserveेs in Katni District) मिले हैं?
उत्तर:इमालिया (Imalia) ?
5.भिंड जिले के किस धाम के मंदिर में हनुमान जी की प्रतिष्ठित मूर्ति है, जो डॉ. हनुमान के नाम से प्रसिद्ध हैं?
उत्तर:दंदरौआ धाम
MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
6.गिन्नौरगढ़ का किला राजा उदयवर्मन ने 13वीं शताब्दी में बनवाया था, यह कहां स्थित है?
उत्तर:रायसेन
7.किस जिले में 'नारायणदास हॉकी स्टेडियम' है, जहां पर राष्ट्रीय मैच आयोजित किये जाते है
उत्तर:टीकमगढ़
8.जयपुर फुट यूएसए के पहले वैश्विक मानवीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर:दानिश मंजूर भट्ट
9.वजन और माप के लिए अंतर्राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर:प्रो. वेणुगोपाल अचंता
10.भारत में किस राज्य में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता है?
उत्तर:कर्नाटक