Madhya Pradesh News: शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ड्यूटी खत्म कर वापस जा रहे 29वीं बटालियन के जवानों की बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसा दतिया जिले के भांडेर रोड मोहना हनुमान मंदिर के पास हुआ है. यहां जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 31 जवान घायल हुए हैं, जबकि 3 की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 जवान घायल
दतिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29वीं बटालियन के जवान ड्यूटी से वापस आ रहे थे. अचानक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों का इलाज जारी है. दुर्घटना इतनी भीषण थी की बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. 


अनियंत्रित हुई बस 
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार शाम को करीब 4-5 बजे के बीच हुआ है. सभी जवान  भांडेर में आयोजित CM मोहन यादव के कार्यक्रम से चुनावी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और एक्सीडेंट हो गया.


सामने से वाहन को देख अनियंत्रित हुई बस
जानकारी के मुताबिक जब जवानों की बस  भांडेर से दतिया लौट रही थी. इस दौरान मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया.  ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 


ये भी पढ़ें- MP में लीजिए ऋषिकेश-मनाली का मजा! ये हैं एडवेंचर से भरपूर शहर, कम बजट में यादगार हो जाएंगी छुट्टियां


जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस करीब 40 जवान सवार थे. इनमें से 31 घायल हुए हैं. वहीं, 3 की हालत गंभीर है.  सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. 


शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा
शहडोल जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अनूपपुर से आ रही एक बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में  बाइक में सवार 13 साल की बच्ची और चालक की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है. महिला का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि परिवार नूपपुर से अपने घर झगरहा आ रहा था. इस दौरान बटुरा पुल में हादसा हो गया. घटना के बाद बटुरा पुल में जाम लग गया. 


ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में अब कितनी है जिलों की संख्या?


इनपुट- दतिया से मनोज गोस्वामी और शहडोल से पुष्पेंद्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया