Madhya Pradesh Daily Current Affairs 3 August 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.मेक्सिको में आयोजित वर्ल्ड ग्रैंड प्री में किस शहर के गोलकीपर प्रफुल्ल कुमार भारतीय दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे?
उत्तर: भोपाल


2.हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में किस जिले के लोक समुदाय के धाजा सुदर्शन चक्र का प्रतीकात्मक स्वरूप प्रदर्शन किया गया है?
उत्तर: रीवा


3.हाल ही में मिसेज मध्य प्रदेश 2022 (गोल्ड केटेगरी) का खिताब किसने जीता?
उत्तर: तमन्ना कुरैशी


4.मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना में कितने वर्ष की वृद्धि की है?
उत्तर: 2 साल



5.युवाओं में दक्षता और कौशल विकास को निखारने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के किस शिक्षा विभाग का ग्लोबल स्किल पार्क एवं कैलिफोर्निया की सेल्स फोर्स कंपनी के बीच करार होगा ?
उत्तर: तकनीकी शिक्षा विभाग


6.दिशा रेड्डी किस जिले की हैं, जिन्होंने हाल ही में 19वें विश्व पेंचक सिलेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?
उत्तर: देवास


7.मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया?
उत्तर: 1 अगस्त


8.भारत में मंकीपॉक्स के मामलों के प्रसार की निगरानी के लिए गठित टास्क फोर्स का प्रमुख कौन है?
उत्तर: डॉ वीके पॉल


MP Daily Current Affairs 2 August 2022: ये हैं 2 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


9.हाल ही में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस उड़िया लेखक को डॉ. सी. नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया है?
उत्तर: डॉ प्रतिभा राय


10.हाल ही में किसे ITBP का प्रभार मिला है?
उत्तर: डॉ सुजॉय लाल