IND vs AUS 5th Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी में इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दे दी.
Trending Photos
IND vs AUS 5th Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी में इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. 10 साल बाद भारत ने बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी गंवा दी है. भारत को आखिरी बार 2014-15 की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. हालांकि 2024-25 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने बेड़ागर्क किया है. भारत की सीरीज हार के 4 बड़े कारण रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार के 4 कारणों पर-
1. भारत की लचर गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण उसकी लचर बल्लेबाजी रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. भारत को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा पूरी टेस्ट सीरीज में भुगतना पड़ा है. सबसे खराब प्रदर्शन भारत के टॉप बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का रहा. रोहित शर्मा ने इस दौरे पर 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए हैं. इस टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में विराट कोहली ने 23.75 की घटिया औसत से 190 रन बनाए हैं.
2. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का तोड़ नहीं निकाल पाना
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का बड़ा रोल रहा है. ट्रेविस हेड ने इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड ने इस दौरान 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में 314 रन बटोरे हैं. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 2 शतक ठोके हैं. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने इस सीरीज में निर्णायक मौकों पर शतक लगाकर अपनी टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल निभाया है.
3. बुमराह पर हद से ज्यादा निर्भर होना
जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के बाकी गेंदबाज बेहद औसत दर्जे के नजर आए हैं. सबसे ज्यादा निराश मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने किया है. मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में 16 विकेट भले ही लिए, लेकिन उन्होंने 503 रन भी लुटा दिए. पूरी सीरीज में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने ही भारतीय टीम का बोझ अपने कंधो पर उठाए रखा. जसप्रीत बुमराह ने इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए हैं.
4. भारतीय ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में मची कथित उथल-पुथल ने विवादों को हवा दी है. बीच दौरे पर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेकर भारत वापस लौट गए. बताया जाता है कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम मैनेजमेंट के बर्ताव से खुश नहीं थे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच व्यक्तिगत टकराव ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा को कप्तान होते हुए भी सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा.