MP NEWS/हरीश गुप्ता: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पूरे विश्व भर में विख्यात है. यहां के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपनी चमत्कारी शक्तियों की वजह से जाने जाते हैं. बागेश्वर धाम के प्रति देश ही नहीं विदेशी लोगों की भी आस्था है. यही वजह है यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस स्थान के प्रति लोगों की जिस तरह से कम समय में आस्था बढ़ी है. उसी तरह से यहां आने वाले लोग गुमशुदा हुए हैं. बमीठा थाना क्षेत्र में आने वाले गढ़ा गांव के इस स्थान से सात महीने में अलग-अलग स्थानों के 30 लोग गायब हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गायब होने में किसी की बेटी, किसी का बेटा या किसी के पति और पिता शामिल हैं. अभी तक पुलिस इन 30 में से 13 लोगों को ही तलाश कर उनके परिजनों के पास पहुंचा चुकी है, लेकिन अभी 17 लोग अभी भी पुलिस की डायरी में गुमशुदा हैं. जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि यहां लाखों लोग आते हैं भीड़ अधिक होती है. जो गायब हैं उनमे कुछ मानसिक बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें तलाशने में लगी है.


कुछ दिन पहले मिला था अज्ञात शव
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में पिछले महीने एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. उस वक्त 1 महीने के भीतर चौथा शव मिला था. मरने वाला शख्स सागर जिले का रहने वाला था और दरबार में अर्जी लगाने आया था. हाल ही के दिनों में एक और शव बरामद हुआ था. वहीं एक हफ्ता पहले भी एक शव बरामद हुआ था. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, इस मामले की जांच की जरूरत है.


पहले भी मिला शव
बता दें इससे पहले 17 जून को बागेश्वर धाम में एक अर्धनग्न  शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. वहीं इससे पहले भी दो शव बरामद किए गए थे. बागेश्वर धाम से शव मिलने पर पुलिस काफी अचंभे में है. इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर शव क्यों मिल रहे हैं और इसके पीछे का रहस्य क्या है.