viral video-हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा मिल जाता है, जिसे देख उसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. अपने अंदर के शौक को कई लोग हमेश पाले रखते हैं, एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब भा रहा है. वीडियो में एक 82 साल की महिला ने 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने पर ऐसा परफॉमेंस दिया जिसे देखर हर कोई हैरान रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


दादी ने किया जबरदस्त डांस 
वायरल वीडियो में एक 82 साल की महिला डांस करती हुई नजर आ रही है. दादी ने एक फ्रॉक पहनी हुई और वे स्टेज पर फेमस गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दादी ने बड़े ही खूबसूरत अंदाम में इस गाने पर परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा उन्होंने इस उम्र में कमाल की एनर्जी के साथ जबरदस्त डांस किया. डांस के प्रति उनके इस जूनुन ने सोशल मीडिया पर लोगों दिल जीत लिया. 


वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hum.kalakaar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि दादी का नाम कंचन माला है और ये हर साल परफॉर्म करती हैं. कैप्शन में आगे लिखा है कि 'हर साल मैं उन्हें डांस करते देखती हूं, इसी को पैशन कहते हैं. बहुत सारा प्यार और सम्मान. इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 



लोगों ने की तारीफ
दादी के इस परफॉर्मेंस पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि 'मैं उनकी कल्पना 70 के दशक में इस गाने पर डांस करने वाली एक छोटी लड़की के रूप में कर सकता हूं'. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मुझे मेरी दादी याद आ गई'. तीसरे यूजर ने लिखा कि 'उम्र सिर्फ के नंबर है'.