Madhya Pradesh News: शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड पर 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला आया. बच्ची कल रात बच्ची दादा दादी के साथ भितरवार जा रही थी. परिजन सवारी वाहन न मिलने के चलते बस स्टैंड पर रुक गए थे. दादा दादी जब खाने का सामान लेने गए और वहां से लौटे तब वहां बच्ची खून से लथपथ मिली. बच्ची को जिला चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने मामले में गंभीरता को देखते हुए आरोपी कृष्णपाल रावत उर्फ छोटू रावत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें- इंदौर में भी विधायक जंडेल पर FIR दर्ज, वीडियो वायरल होने पर चौतरफा घिरे कांग्रेस नेता


भितरवार में मिले तीन शव
इधर, ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के पवाया इलाके में आखिरकार चार दिन बाद सिंध नदी से तीन बच्चों की लाश बरामद की गई है. इनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं. आंतरी इलाके में रहने वाली महिला ममता जाटव अपने पति राजेंद्र सिंह से झगड़ा होने के बाद तीनों बच्चों अंशु किट्टू और भूमिका को लेकर मुरार जाने की कहकर घर से निकली थी. इसके बाद से महिला का कोई पता नहीं चला था. 


3 दिन से लापता थी महिला 
15 अक्टूबर से गायब महिला की गुमशुदगी आंतरी थाने में दर्ज है. पुलिस तीन दिनों से इन लापता लोगों को सिंध नदी में ढूंढने की कोशिश कर रही थी. महिला का एक सुसाइड नोट और बैग नदी के मुहाने पर मिला था. इसके बाद से ही पुलिस को इस सामूहिक हत्याकांड का पता चला था, लेकिन लाशें नहीं मिलने से पुलिस अंधेरे में थी. शनिवार को तीन बच्चों की लाश मिलने से अब यह तय हो चुका है कि महिला और उसके बच्चों ने आत्महत्या की है. बच्चों की लाश की बरामद की खबर पाते ही एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे. 


ये भी पढ़ें- बधाई हो! भोपाल से 3 बड़े शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत, अब कुछ ही घंटों में पूरी होगी यात्रा


पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
पुलिस ने फिलहाल एक डेड बॉडी की रिकवरी की खबर पुष्टि की है, लेकिन तीन शव मिल चुके हैं. ऐसा ग्रामीणों का दावा है. एसपी के मुताबिक आरोपी पति को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है. पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद इस घटना का होना पता चला है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!