MP में विक्रांत मैसी की फिल्म `साबरमती` पर बड़ा ऐलान, कम हो जाएंगे टिकट के प्राइस
Film The Sabarmati Report: पिछले हफ्ते रिलीज ही एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.
Vikrant Massey Film: गुजरात के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में आई एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह ऐलान मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में मंगलवार को किया. उन्होंने कहा कि अपने देश में भगवान राम और रावण के बीच केवल नैतिक मूल्य का अंतर रहा है. फिल्म साबरमती को एमपी में सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे. साबरमती फिल्म गुजरात में हुए दर्दनाक बड़े मामले को दर्शाती है.
धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.
ये भी पढ़ें- गाय पालने वाले को ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार, MP में BJP के दिग्गज नेता की मांग
वीकेंड पर कलेक्शन ज्यादा
ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन दर्ज किया, हालांकि यह विक्रांत मैसी की पिछली स्लीपर हिट, 12वीं फेल से कम है. फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये है. रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए, जो शनिवार की कमाई 2.1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो ओपनिंग डे के 1.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बेहतर है. कुल सकल संग्रह 8.05 करोड़ रुपये है.
सीएम ने मैसी को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा- मध्य प्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है. आज (बुधवार) मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूँ.
भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!