Naxalite Attack alert: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है. बता दें कि प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बालाघाट, मंडला (Mandla police alert) और डिंडौरी जिले में अलर्ट घोषित किया है और हॉक फोर्स (hawk force) की तैनाती की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्देश जारी 
छत्तीसगढ़ में जिस तरह से नक्सलियों ने सेना के जवानों पर हमला किया, उससे पूरा देश भयभीत हो गया है. छत्तीसगढ़ में अक्सर नक्सलियों द्वारा कोई न कोई हमला होता रहता है. छत्तीसगढ़ से सटे राज्य एमपी में भी इसे लेकर प्रशासन ने सतर्कता के निर्देश दिए हैं और जहां पर नक्सलियों की गतिविधि ज्यादा रहती है वहां पर हॉक फोर्स और पुलिस बल की तैनाती की गई है. जो नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. बता दें कि प्रशासन को डर है कि इन इलाकों से प्रदेश में नक्सली घुस सकते हैं.



ये भी पढ़ें: Nigam Budget: पहली बार पेपर लेस बजट पेश करेगा इंदौर नगर निगम, चुनावी साल में इंदौरियों को मिलेंगे कई तोहफे


मुठभेड़ में मारे गए थे नक्सली


मध्य प्रदेश में हाल में ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था.  इन दोनों पर 14-14 लाख का इनाम घोषित किया गया था. ये लगातार नक्सल हमले को अंजाम देती थी. ऐसे में इस घटना की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसलिए सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि बालाघाट, मंडला और डिंडौरी इन तीन जिलों में लगभग 125 नक्सली सक्रिय हैं जिनमें लगभग 40-45 महिलाएं हैं.


दंतेवाड़ा नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. जिसकी वजह से सेना के 11 जवान शहीद हो गए. इसके बाद पूरे देश भर में मातम का माहौल पसर गया. शहीद होने वाले जवान डीआरजी रैंक के थे. ये जवान नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होने गए थे.