पूर्व मंत्री ने फिर दिखाए बागी तेवर, बुलडोजर कार्रवाई से दिखे अपनी ही सरकार से नाराज!
अजय विश्नोई के इस ट्वीट पर सियासत भी शुरू हो गई है. अजय विश्नोई के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने कहा है कि अजय विश्नोई साफगोई के लिए जाने जाते हैं. हम उनके साथ हैं.
आकाश द्विवेदी/भोपालः इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला रही है. हालांकि अब सरकार की इस कार्रवाई से पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता नाराज दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मध्य प्रदेश को यदि उत्तर प्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव-गांव में बिक रही शराब को रोके बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा, ज्यादा वोट मिलेंगे.'
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में नई आबकारी नीति लागू की है. जिसके तहत शराब की कीमतों में कमी की गई है. इसके साथ ही कई शहरों की सुपर मार्केट में भी शराब की खुदरा बिक्री को मंजूरी दी गई है. जिसका विरोध भी शुरू हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि इस नई आबकारी नीति से सरकार राज्य में शराब को बढ़ावा दे रही है. अजय विश्नोई इससे पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखा रहे हैं.
वहीं अजय विश्नोई के इस ट्वीट पर सियासत भी शुरू हो गई है. अजय विश्नोई के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने कहा है कि "अजय विश्नोई साफगोई के लिए जाने जाते हैं. हम उनके साथ हैं. उन्होंने सच्चाई को स्वीकारा कि प्रदेश में शिवराज सरकार में आज गांव-गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. यह भी खुलासा किया है कि सरकार के अभियान सिर्फ वोट पाने के लिए हैं. अजय विश्नोई के ट्वीट से साफ होता है कि बुलडोजर भी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है."
बीते साल जब शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, उस वक्त भी अजय विश्नोई ने एक ट्वीट कर बगावती तेवर दिखाए थे. उन्होंने लिखा था कि महाकौशल अब उड़ नहीं सकता, सिर्फ फड़फड़ा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालयिर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.
उन्होंने आगे लिखा था कि महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में एक और रीवा संभाग के 18 विधायकों में एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. महाकौशल को अब खुशाम करते रहना होगा. अजय विश्नोई के इस ट्वीट को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा गया था.