जब क्रिकेट की पिच पर उतरी 62 साल की महिला खिलाड़ी, बरसा दिए चौके-छक्के
आनंद उत्सव (anand utsav) के तहत उमरिया के अमर शहीद स्टेडियम (amar shaheed stadium) में आयोजत स्वसहायता समूहों के मैच में 62 साल की महिला खिलाड़ी कपूरिया बाई में चौके-छक्कों की बरसात कर दी.
अरुण त्रिपाठी/उमरिया: उमरिया जिले के अमर शहीद स्टेडियम (amar shaheed stadium) में आनंद उत्सव (anand utsav) मनाया गया, जिसके अंतर्गत महिला स्वासहायता समूहों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया. इस मैच की खास बात यह रही कि इसमें एक 62 साल की महिला खिलाड़ी कपूरिया बाई (player kapuria bai) ने भी हिस्सा लिया और धमाल मचा दिया. कपूरिया ने पिच में उतरते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उनका खेल देख मौके पर मौजूद अधिकारी रोमांचित हो उठे.
कपूरिया बाई ने दिखाया धमाल
रानी अवंति बात स्वसहायता समूह और रानी लक्ष्मी बाई स्वसहायता समूह के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया. दोनों टीमों की महिलाओं ने जोश और स्फूर्ति के साथ पूरे दमखम दिखाया. रानी अवंति बाई स्वसहायता समूह की महिलाओं का नेतृत्व 62 वर्षीय कपूरिया बाई कर रही थी. उन्होंने बैटिंग बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग भी जोरदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: 50 दिन में क्षतिग्रस्त हो गई सबसे महंगी सरकारी इमारत, बड़ी उपलब्धि के रूप में किया गया था प्रमोट
पहली बार घर से बाहर निकल दिखाया हुनर
घर की चारदीवारी में कैद महिलाओं को जब खेलने का अवसर मिला तो उन्होंने बेझिझक अपने हुनर का प्रदर्शन किया. पहली बार मैच खेलने मैदान में उतरी इन महिलाओं ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का धन्यवाद दिया है. वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की है. मैच आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया.
आगे भी होंगे ऐसे आयोजन
अधिकारियो ने बताया कि आनंद उत्सव के तहत 14 जनवरी से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों में आनंद की अनुभूतू कराना है. प्रशासन द्वारा आगे भी खेलकूद, गीत संगीत प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य पारंपरिक आयोजन किया जाता रहेगा.
ये भी पढ़ें: शिव-विष्णु की मौजूदगी में BJP चलाएगी यह अभियान, छत्तीसगढ़ भी रहेगा शामिल
पत्नी के साथ पहुंचे कलेक्टर
रविवार को ये आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग (women and child development department) की ओर से आयोजित कराया गया था. इसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन (national livelihood mission) के तहत गठित स्वसहायता समूहों को टीम के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , उनकी धर्म पत्नी रूचि श्रीवास्तव सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
WATCH LIVE TV