Trending Photos
वासु चौरे/भोपाल: कुशाभाऊ ठाकरे (kushabhau thakare) जन्मशताब्दी वर्ष समारोह पर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी में संगठन को मजबूती देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में निर्णय हुआ कि पार्टी बूथ विस्तारक योजना (booth vistarak yojana) चलाएगी. ताकि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा पहुंचे.
10 घंटे यानी इन 10 दिनों में 100 घंटे काम
बूथ विस्तारक योजना के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 10 घंटे यानी इन 10 दिनों में 100 घंटे का श्रम करना होगा. इस दौरान 9 हजार शक्ति केंद्रों पर करीब 20 हजारा विस्तारक पहुंचेंगे. खास बात यह है कि विस्तारक की भूमिका सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्रियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे. जिन्हें बूथ विस्तारक की जिम्मेदारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: फिर गरमाई महल की सियासत, भाजपा के प्रयास पर कांग्रेस का सवाल
10 दिन में 65 हजार बूथ
सीएम शिवराज (cm chivraj) और अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) की मौजूदगी में तय हुआ कि बीजेपी 20 जनवरी से बूथ विस्तारक योजना शुरू (booth vistarak yojana) करने जा रही है. इसके तहत 10 दिन में 65 हजार बूथों तक संगठन को मजबूत करना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी के कामकाज के लिए आवश्यक समर्पण निधि एकत्रित करने का अभियान भी तेजी से चलाया जाएगा.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ साथ-साथ
बैठक में निर्णय लिया गया कि एमपी के साथ छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को अभियान से जोड़ा जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में व्याख्यानमालाएं होगी. इसमें मध्य प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे. यानि मध्य प्रदेश बीजेपी के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेताओं को जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: चोर-पुलिस: पेट्रोल से टैंक कराया फुल, बिना पैसे दिए भागा वर्दी धारी, VIDEO वायरल
बैठक में ये रहे मौजूद
BJP ने कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष (kushabhau thakare birth centenary) समारोह पर रविवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक की. इसमें में संगठन को मजबूती देने के लिए मंथन करने कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल समेत कई नेता मौजूद हैं.
WATCH LIVE TV