अजय दुबे/सिंगरौली: मध्‍य प्रदेश के स‍िंगरौली जिले में रीवा लोकायुक्त के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है. इसी कड़ी में आज रव‍िवार को कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक दुबराज सिंह को लोकायुक्त की टीम ने 40 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की टीम ने एक और सोनू सिंह नामक युवक को भी आरोपी बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकायुक्‍त में की थी श‍िकायत 
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि पहलाद शाह जिसकी खाद बीज की परसोना में दुकान है, उसने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई दुबराज सिंह के द्वारा चोरी के प्रकरण को ना दर्ज करने के एवज में 40 हजार रिश्वत की मांग की गई जा रही थी. शिकायत का सत्यापन कराया गया. उसके बाद टीम के द्वारा आज रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. 


एएसआई के गुर्गे ने ली थी र‍िश्‍वत 
राजेश पाठक ने बताया की रिश्वत लेन-देन के दौरान रिश्वत की राशि सोनू सिंह को एसआई दुबराज सिंह के कहने पर दिलाई गई है जिसके चलते सोनू सिंह को भी आरोपी बनाया गया. उन्होंने कहा कि आगे मामले की जांच की जा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन आरोपी है.


फर‍ियादी ने  की थी श‍िकायत 
फरियादी पहलाद शाह ने बताया कि उसके खिलाफ राम लल्लू शाह बीज भंडार के संचालक के द्वारा कोतवाली थाने में बीज चोरी कर बेचने की शिकायत की गई थी जिसकी विवेचना कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई दुबराज सिंह के द्वारा की जा रही थी. फरियादी पहलाद शाह ने कहा कि उसने किसी भी प्रकार की चोरी नहीं की है इसके बावजूद एएसआई के द्वारा कोई साक्ष्य नहीं होने के बाद भी उससे केस को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी लेकिन उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था कि हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है.


र‍िश्‍वत की मांग को लेकर बनाया जा रहा था दबाव 
इसके बावजूद भी एएसआई दुबराज सिंह के द्वारा लगातार रिश्वत की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने लोकायुक्त में शिकायत की जिसके बाद आज लोकायुक्त की टीम के द्वारा रिश्वत देते एएसआई को गिरफ्तार किया है.


रीवा: शिक्षा के मंदिर में अपराधी का हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा बेहद वायरल