राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: कहते हैं आपका काम ही आपकी पहचान होती है, लेकिन अपनी पहचान को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने की मेहनत रंग लाने लगे तो उसकी खुशी ही अलग है. अमूमन हेयर कट करने के लिए नाई 1 या 2 कैंची का उपयोग करते हैं, लेकिन महाकाल की नगरी उज्जैन में एक 26 हेयर स्टायलिस्ट आदित्य देवड़ा ने 28 कैंचियों का उपयोग कर अपने काम को अलग पहचान दिलाई है. इसके लिए उनका नाम भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता और भाई के साथ संभालते हैं दुकान
हेयर स्टायलिस्ट आदित्य देवड़ा उज्जैन के अलखधाम नगर का निवासी है. उनकी शहर में फ्रीगंज मार्केट में क्रिएशन वर्ल्ड द यूनिसेक्स सैलून हेयर कट के नाम से शॉप है. आदित्य अपने पिता और दो भाई रोहित व जयेश के साथ दुकान संभालते हैं. आदित्य 18 साल की उम्र से ही हेयर कट कर रहे हैं. 4 साल पहले चाइना के एक नाई (BARBER) को आदित्य ने 10 कैंचियों से कटिंग करते देखा तो आदित्य ने ठाना की वो एक दिन रिकॉर्ड बनाएंगे.


ये भी पढ़ें: आनंद राय को BJP सांसद ने बताया अर्बन नक्सली, CM के OSD पर लगाया है MP TET पेपर लीक का आरोप


12 कैंचियों से की शुरूआत
आदित्य ने भी शुरुआत की और 12 कैंचियों से सफलता प्राप्त की, जिसके बाद आदित्य ने बीते साल ईरान के बारबर अली आबिदी को 22 कैंचियों से कटिंग करते देखा तो और उत्सुकता बड़ी और उन्होंने अधिक मेहनत की. आदित्य की मेहनत रंग लाई और उन्होंने ईरान के अली आबिद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 28 कैंचियों से हेयर कट करना शुरू किया. अभी तक उन्होंने 28 कैचियों से 70 से ज्यादा कस्टमर की कटिंग कर आदित्य कर चुके हैं.


गिनीज और लिंबा का टारगेट
कड़ी मेहनत और लगन की वजह से आदित्य का नाम 4 अप्रैल 2022 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. अब आदित्य चाहते हैं कि 35 कैंचियों से कटिंग कर गिनीज बुक, लिंबा बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएं. ये खिताब आदित्य के अनुसार अब तक किसी के हाथ मे नहीं है. 


ये भी पढ़ें: नागिन का बदला! सुबह पिता ने नाग को मारा, कुछ घंटों बाद ही बेटे को सांप ने डसा, मौत


दुकान पर बढ़ने लगी भीड़
आदित्य ने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई और कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपना रिकॉर्ड से ईरान व चाइना के हेयर स्टायलिस्टो का रिकॉर्ड तोड़ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. उनके इस कामयाबी के से शहर में खुशी का महौल है. इसके साथ ही उनकी दुकान पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा ग्राहक लाइन लगाकर कटिंग के लिए तके रहते हैं.


WATCH LIVE TV