नागिन का बदला! सुबह पिता ने नाग को मारा, कुछ घंटों बाद ही बेटे को सांप ने डसा, मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1147241

नागिन का बदला! सुबह पिता ने नाग को मारा, कुछ घंटों बाद ही बेटे को सांप ने डसा, मौत

सीहोर के जोशीपुर में ग्रामीण ने दिन में नाग को मार डाला. कुछ घंटों बाद ही उसके बेटे को नागिन ने डस लिया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीण इसे नागिन का बदला कह रहे हैं.

नागिन का बदला! सुबह पिता ने नाग को मारा, कुछ घंटों बाद ही बेटे को सांप ने डसा, मौत

पीतांबर जोशी/सीहोर: नागिन या नाग के बदला जैसी कहानियां आमतौर पर फिल्मों में दिखाई जाती हैं, जिसमें नाग की मौत का बदला नागिन लेती है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा भी कहा जाता है, साप को मारते समय उसकी आंखों नें फोटो क्लिक हो जाती है, जिसे देखकर उसका साथी बदला लेता है. ऐसा ही एक मामला समाने आया है मध्य प्रदेश के सिहोर से जहां ग्रामीण द्वारा एक नाग की हत्या के कुछ घंटो बाद उसके बेटे को नागिन ने डस लिया. अब ग्रामीणों का दावा है कि नागिन ने नाग के मौत का बदला लिया है.

जोशीपुर गांव का मामला
घटना सीहोर जिले के जोशीपुर की है, जहां 12 साल के रोहित की सर्पदंश से मृत्यु हो गई. ये घटना पूरे इलाके में इसलिए भी चर्चा बटोर रही है क्योंकि बच्चे की मौत से पहले ही उसके पिता किशोरी लाल ने एक सांप को मारा था. इस मामले के सामने आने के बाद गांव की चौपालों से लेकर सोशल मीडिया तक नागिन के बदले का दावा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऐसा मंदिर जहां 'मां' को लगता है मदिरा का भोग, कलेक्टर खुद चढ़ाते हैं शराब, भक्तों में बांटा जाता है प्रसाद

गुरुवार सुबह सांप को मारा
जोशीपुर में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. चैत्र नवरात्रि में उनके यहां जवारे रखे हुए हैं. गुरुवार सुबह करीब 8 से 9 बजे किशोरी लाल के घर में एक सांप निकल आया. उसे को किशोरीलाल और उनके परिजनों ने जान से मार कर फेंक दिया. इसके बाद पूजा पाठ में लग गए.

आधी रात को नाग ने बच्चे का डसा
घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रात को करीब 2:00 बजे एक अन्य साप ने घर में सो रहे किशोरी लाल के बेटे रोहित को डस लिया. रोहित के चिल्लाने पर अन्य लोग जाग गए. आनन-फानन में उसे होशंगाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि, भोपाल जाते समय ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, फीस और एडमिशन में दी बड़ी राहत!

डसने वाले सांप को भी मारा
इधर डसने वाले सांप को भी परिजनों ने रात को ही मार डाला. रोहित की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर गांव और क्षेत्र में नागिन के बदले की कहानी जोर पकड़े हुए है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करार उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

नोट:- इस तरह की घटनाओं को लेकर किसी भी तरह का वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और न ही वैज्ञानिक इस तरह की पुष्टि करते हैं. नाग नागिन का बदला जैसे मान्यताएं केवल लोगों के बीच प्रचलित है. इस घटना में भी बच्चे की मौत को लेकर ZEE NEWS ग्रामीणों के दावे की पुष्टि नहीं करता.

WATCH LIVE TV

Trending news