Majedar Chutkule In Hindi: जिस तरह से हमें स्वस्थ रहने के लिए अच्छे खानपान और हवा की जरूरत होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमें हंसने की जरुरत होती है. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और हमारा पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ
अखबार के पिछ्ले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था.
तभी पत्नी की आवाज आयी- चश्मा ठीक से पहनों और फिर पढ़ो..
पति ने नजरें गड़ाई तो देखा लिखा था- पन्नी फेंको- थैला उठाओ.



. पप्पू ने तरबूज वाले से पूछा- भाई साहब तरबूज पर थपकी मारने से तुम्हें कैसे पता चल जाता है कि लाल ही निकलेगा?
तरबूज वाला- मुझे क्या पता साहब, मुझे को पापा ने बताया था कि दो तरबूज पर थपकी मारो और फिर तीसरा ग्राहक को पकड़ा दो. इससे ग्राहक खुश हो जाता है.



.पत्नी- मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई.
पति- कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है.
पत्नी- मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया.



. लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे...


. मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला...!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.


. एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया- कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था, तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)