नौकरी का यह विज्ञापन बना चर्चा, पढ़कर हैरान हुए बेरोजगार, भिंड नगर पालिका का कारनामा
Madhya Pradesh News: भिंड नगर पालिका का अजब गजब कारनामा सामने आया. नगर पालिका के वाहन चालकों के लिए दिव्यांग कोटे से नियुक्तियां के लिए विज्ञप्ति की जारी गई. अब यह विज्ञप्ति जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई है.
MP News: एमपी अजब है एमपी गजब है...! यह कहावत यूं ही नहीं कही जाती है. मध्य प्रदेश के अजब गजब किस्से समय-समय पर दिखाई देते रहते हैं. ऐसा ही एक अजब गजब किस्सा मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है. भिंड नगर पालिका की ओर से मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित कोटे के तहत वाहन चालकों की नियुक्तियों के लिए आदेश जारी किया है.
सबसे बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले की नगर पालिका ने दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती निकाली है. खास बात यह है कि इसमें दृष्टिहीनों के लिए ड्राइवर और फायरमैन जैसे पद शामिल हैं. 30 अगस्त 2024 को जारी भर्ती सूचना में नियमित के 7 और संविदा के 19 पद शामिल हैं. इनमें ड्राइवर और फायरमैन के पद दृष्टिहीन या कम देखने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 का असर, अल्लू अर्जुन की तरह कान काटकर चबा गया युवक, 8 टांके आए
ऑनलाइन मांगे गए आवेदन
भर्ती के लिए 20 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए. अब स्क्रूटनी के बाद आवेदकों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. हालांकि दृष्टिहीन व्यक्ति, ड्राइवर या फायरमैन का काम कैसे कर सकते हैं? यह बात चौंकाने बाली है. दिव्यांग वाहन चालकों की नियुक्ति होती है तो कोई भी आंखों से दिव्यांग कैसे वाहन चला पाएगा या पैरों से दिव्यांग कैसे वाहन चलाएगा. उनके ड्राइविंग लाइसेंस किस प्रकार बने होंगे. नगर पालिका की ओर से निकाली गई विज्ञप्ति के बाद जिले भर में भिंड नगर पालिका का यह अजब गजब कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या बोले अधिकारी
नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार नियुक्तिययों की कार्रवाई की जा रही है. शासन के निर्देश हैं कि दिव्यांगों चालक कोटे को पूरा किया जाए. सबसे बड़ी बात है कि अभी तक नगर पालिका में 20 से अधिक दिव्यांग जनों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि आगे प्रशासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांग चालक कोटे में नियुक्तियां की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!